महराजगंज में दिल दहला देने वाली वारदात, पेट्रोल से संदिग्ध परिस्थितियों में जले युवक की इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 May 2025, 11:59 AM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल को झकझोर देने वाली यह पूरी घटना पुरंदरपुर थाना क्षेत्र का है। जहां बीते बृहस्पतिवार की रात संदिग्ध हालात में पेट्रोल से झुलसे युवक असलम की रविवार देर रात इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया है। असलम की मौत के साथ ही उसके मासूम दो बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गांव के ही एक व्यक्ति के घर पर असलम को बुरी तरह से जला हुआ पाया गया था। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उसका शरीर 90 प्रतिशत से अधिक झुलस चुका था। आनन-फानन में पहले उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां कई दिन तक ज़िंदगी और मौत के बीच जूझते हुए आखिरकार बीती रात उसकी सांसें थम गईं।

परिजनों ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एकतरफा प्रेम प्रसंग के चलते गांव के ही कुछ लोगों ने साजिश रचकर असलम को घर बुलाया और दावत के बहाने पेट्रोल डालकर उसे जिंदा आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने यह भी बताया कि असलम पहले ही अपने दो भाइयों को सड़क हादसे में खो चुका था, और वह घर का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से पत्नी बेसुध है और मासूम बच्चे लगातार पिता को पुकार रहे हैं।

पुरंदरपुर थाने के एसओ धर्मेंद्र सिंह ने युवक की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि असलम की मौत इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में हुई है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।

वहीं, Co फरेंदा  दीपसिखा वर्मा ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम की तह तक पहुंचकर सच्चाई सामने लाई जाएगी।

इस सनसनीखेज मामले ने एक बार फिर प्रेम-प्रसंग और सामाजिक रिश्तों के बीच बढ़ती कड़वाहट को उजागर कर दिया है। अब पूरे गांव की निगाहें पुलिस की कार्रवाई और न्याय पर टिकी हैं।

Location : 

Published :