महराजगंज: गोशाला भूमि विवाद को लेकर नगर पालिका और गोशाला समिति में तीखी नोकझोंक

नौतनवा में गौशाला की कथित भूमि पर प्रशासन व गौशाला के पदाधिकारियों के बीच हुई तीखी नोंकझोंक,रोका गया कथित गौशाला भूमि का चाहरदीवारी का निर्माण, विवाद गहराया। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 June 2025, 12:06 PM IST
google-preferred

नौतनवा: सिद्धार्थनगर वार्ड स्थित गोशाला के निकट कुछ भूमि के स्वामित्व को लेकर नगर पालिका और गोशाला समिति के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार सुबह चहारदीवारी निर्माण के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद जमकर कहासुनी और तना–तनी की स्थिति बनी रही। स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

जानकारी के अनुसार, गोशाला समिति और नगर पालिका दोनों ही इस भूमि पर अपना दावा जताते हुए समय-समय पर एक-दूसरे को निर्माण कार्य से रोकते रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आज शुक्रवार को हुए ताजा विवाद में गोशाला समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार राना के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष नौतनवा को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। समिति का आरोप है कि नगर पालिका के जिम्मेदार उनकी जमीन पर दखल दे रहे हैं।
बताया गया कि कुछ माह पहले भी इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बन गई थी, जिसे प्रशासनिक हस्तक्षेप से शांत किया गया था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस विवाद का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि दोनों पक्षों के बीच बार-बार होने वाली तनातनी को रोका जा सके। फिलहाल, स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन विवाद के समाधान के लिए प्रशासनिक पहल का इंतजार किया जा रहा है।

नगर में गोशाला की कुछ भूमि पर स्वामित्व सिद्ध करने को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। गोशाला समिति व नगर पालिका के बीच चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। बृहस्पतिवार सुबह चहारदीवारी निर्माण के दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। जमकर हुई कहासुनी, गाली-गलौज एवं नोकझोंक के बीच लोगों के बीच-बचाव के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गोशाला समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार राना के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने थानाध्यक्ष नौतनवा को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। बताया गया की सिद्धार्थनगर वार्ड स्थित गोशाला के निकट मौजूद कुछ भूमि को नगर पालिका एवं गोशाला समिति के जिम्मेदार अपनी बताकर एक-दूसरे को समय-समय पर निर्माण कार्य से रोकते रहते हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 28 June 2025, 12:06 PM IST