Maharajganj Road Accident: कोल्हुई में सड़क हादसे में पत्नी की मौत, पति घायल; जानें पूरा मामला

महराजगंज के कोल्हुई में भीषण सड़क हादसे का कहर फिर एक बार देखने को मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 April 2025, 6:12 AM IST
google-preferred

कोल्हुई : महराजगंज में तेज रफ्तार का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। जहां इसी कड़ी में एक और भीषण सड़क हादसा जुड़ गया है। इस सड़क हादसे ने परिवार को सदमे में डाल दिया है। बता दें कि, कोल्हुई कस्बे में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में पति गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी मजरुन्निशा की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा कोल्हुई के मुख्य चौराहे पर हुआ।

दोनों दंपत्ति गंभीर रूप से घायल

घटना की जानकारी देते हुए डाइनामाइट न्यूज संवाददाता ने बताया कि इलाहाबाद निवासी मोहम्मद खलील अपनी पत्नी मजरुन्निशा के साथ कोल्हुई आए थे। इसी बीच नौतनवा की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा एक ट्रक चौराहे के पास अंधे मोड़ के कारण अनियंत्रित होकर स्कूटी में सीधी टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल दंपत्ति को सड़क से हटाकर उनकी मदद करने लगे। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों को इलाज के लिए लक्ष्मीपुर सीएचसी भेजा।

अलीगढ़ ब्रेकिंग: सारसौल फल मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

महिला की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान मजरुन्निशा की मौत हो गई। उसके पति मोहम्मद खलील का इलाज चल रहा है, हालांकि उसकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Crime in Jaunpur: जौनपुर में गैंगरेप के बाद किन्नर की हत्या, गुस्सायों किन्नरों का बवाल, जानिये पूरी घटना

कोल्हुई थाने के एसआई ने दी जानकारी 

इस मामले की जानकारी देते हुए कोल्हुई थाने के एसआई जनार्दन यादव ने बताया कि पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए दुख का कारण बन गया है, क्योंकि पति-पत्नी दोनों ही काफी अच्छे इंसान माने जाते थे।

UP IPS Transfer: यूपी में चली तबादला एक्सप्रेस: तीन IPS अफसरों का बदला ठिकाना, देंखे पूरी लिस्ट

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने हादसे के बाद इलाके में सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ाने की जरूरत महसूस की है। साथ ही इस हादसे ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि कोल्हुई कस्बे में यातायात सुरक्षा को लेकर कब जरूरी कदम उठाए जाएंगे, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके। यह हादसा लोगों के लिए सड़क पर सुरक्षित यात्रा करने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए एक बड़ी चेतावनी है।

Location :