छापेमारी से उबाल: मंडी सचिव की कार्रवाई पर भड़के राइस मिलर, DM से निष्पक्ष जांच की मांग

महराजगंज में मंडी सचिव की राइस मिलों पर छापेमारी से मिल संचालकों में आक्रोश है। राइस मिल एसोसिएशन ने कार्रवाई को एकतरफा और उत्पीड़नपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी से निष्पक्ष जांच की मांग की है। मिलरों के अनुसार इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 18 December 2025, 3:12 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जनपद में मंडी सचिव द्वारा राइस मिलों पर की गई छापेमारी और निरीक्षण की कार्रवाई को लेकर राइस मिल उद्योग में असंतोष गहराता जा रहा हैइस कार्रवाई को एकतरफा और उत्पीड़नपूर्ण बताते हुए राइस मिल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मिलरों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाइयों सेकेवल उनका कारोबार प्रभावित हो रहा है, बल्कि प्रशासन और उद्योग के बीच विश्वास की खाई भी बढ़ रही है

राइस मिल परिसरों का औचक निरीक्षण

राइस मिल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शचींद्र कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में जिले के विभिन्न राइस मिल संचालक और पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचेउन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि 16 और 17 दिसंबर को मंडी सचिव के नेतृत्व में कई राइस मिल परिसरों का औचक निरीक्षण किया गयाइस दौरान बिना पर्याप्त आधार के मिलों में उपलब्ध चावल और धान का स्टॉक अधिक दिखाते हुए नोटिस जारी कर दिए गए

दिल्ली तक गूंजा चिल्लूपार का दर्द: आछीडीह-सरया तटबंध की बाधा हटाने को नितिन गडकरी से मिले विधायक

मिल संचालकों ने लगाया आरोप

मिल संचालकों का आरोप है कि निरीक्षण के समय वास्तविक अभिलेखों, स्टॉक रजिस्टर और सरकारी पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों का मिलान ठीक से नहीं किया गयाउनका कहना है कि जो स्टॉक मिलों में दर्शाया गया, वह वास्तविकता से मेल नहीं खाताइसके चलते उन्हें अनावश्यक रूप से जवाब देने और स्पष्टीकरण देने के लिए विवश किया जा रहा है, जिससे मानसिक तनाव और आर्थिक नुकसान दोनों हो रहे हैं

राइस मिलरों ने यह भी स्पष्ट किया कि जनपद की सभी राइस मिलें शासन की धान क्रय एवं कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) योजना के अंतर्गत पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही हैंभारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार चावल का समर्पण लगातार किया जा रहा हैइसके बावजूद इस तरह की छापेमारी से ऐसा संदेश जा रहा है, मानो मिल संचालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हों, जो उनकी छवि को नुकसान पहुंचा रहा है

सपा नेता आजम खान को रामपुर कोर्ट से मिली बड़ी राहत, जानें क्या है पूरा मामला?

मिलों का नियमित संचालन हो रहा प्रभावित

एसोसिएशन का कहना है कि मंडी सचिव द्वारा बार-बार बिना पूर्व सूचना के निरीक्षण किए जा रहे हैं और अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा हैइससे मिलों का नियमित संचालन प्रभावित हो रहा है और मजदूरों से लेकर ट्रांसपोर्टरों तक, पूरी आपूर्ति श्रृंखला पर असर पड़ रहा हैमिल संचालकों का यह भी कहना है कि यदि कोई अनियमितता पाई जाती है तो उसके लिए निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई होनी चाहिए, न कि डर और दबाव के माहौल में

मिलरों ने डीएम से लगाई मांग

मिलरों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पूरे मामले की निष्पक्ष और तकनीकी जांच कराई जाए, जिसमें संबंधित विभागों के अभिलेखों का मिलान किया जाएसाथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह की एकतरफा कार्रवाई पर रोक लगाई जाएएसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो वे इस मामले को शासन स्तर तक, यहां तक कि मुख्यमंत्री के समक्ष भी उठाने को मजबूर होंगे

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 18 December 2025, 3:12 PM IST