मकर संक्रांति को लेकर अलर्ट मोड में महराजगंज पुलिस, SP Somendra Meena ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का किया निरीक्षण

आगामी मकर संक्रांति पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का निरीक्षण किया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 10 January 2026, 11:37 AM IST
google-preferred

Maharajganj: आगामी मकर संक्रांति पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से महराजगंज पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने थाना चौक क्षेत्र अंतर्गत स्थित प्रसिद्ध गुरु गोरक्षनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा की।

मंदिर परिसर से लेकर मार्गों तक का जायजा

पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर, प्रवेश एवं निकास मार्गों, श्रद्धालुओं की कतार व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, यातायात संचालन और पार्किंग स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की स्थिति को भी परखा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

हाथरस से संभल तक फैला कत्ल का प्लान: प्रेमी और भाई संग मिलकर पति की हत्या, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश

एसपी सोमेंद्र मीणा ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए। उन्होंने महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की विशेष व्यवस्था करने, सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों की तैनाती, निरंतर पैदल गश्त तथा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

यातायात और पार्किंग पर विशेष फोकस

मकर संक्रांति के अवसर पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी डायवर्जन प्लान लागू करने, पार्किंग स्थलों को स्पष्ट रूप से चिन्हित करने और ट्रैफिक पुलिस की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को जाम की समस्या न हो।

समन्वय और सतर्कता पर जोर

एसपी ने ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, अफवाहों पर कड़ी नजर रखने और किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मंदिर प्रबंधन और स्थानीय आयोजकों से समन्वय स्थापित कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने की बात कही।

मेरठ में बेटी का अपहरण और मां की हत्या: कपसाड़ कांड में अखिलेश यादव की एंट्री, सपा विधायक अतुल प्रधान का दिखा आक्रोशित रूप

पुलिस की जनपदवासियों से अपील

महराजगंज पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे मकर संक्रांति पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि पर्व के दौरान सुरक्षित और व्यवस्थित वातावरण बनाए रखा जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 10 January 2026, 11:37 AM IST

Advertisement
Advertisement