

महराजगंज में सड़के इन दिनों हादसों की वजह बनती जा रही हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ग्रामीणों का प्रदर्शन
महराजगंज: जनपद के धानी क्षेत्र के ग्राम सभा कानापार के गुलरिया से ढोड़घाट तक जाने वाली मुख्य सड़क जर्जर स्थिति में पहुंच चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण करीब 10 वर्ष पूर्व कराया गया था, लेकिन इसके बाद से अब तक न तो इसकी मरम्मत हुई और न ही किसी प्रकार का रखरखाव किया गया।
अब यह मार्ग नुकीले पत्थरों, गहरे गड्ढों और धूल के गुबार से भर चुका है। रोज़मर्रा की आवाजाही करने वाले किसान, छात्र और बाइक सवार आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बरसात के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं—सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढे दिखाई नहीं देते और हादसे की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।
स्वास्थ्य पर असर, पर अधिकारी बेपरवाह
सड़क से उड़ती धूल के चलते ग्रामीणों, खासकर बुजुर्गों और बच्चों को सांस की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई। एक ग्रामीण ने कहा “अगर जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम सबको आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।”
जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मौके पर पहुंची तो सड़क की स्थिति वाकई खस्ताहाल थी। स्थानीय लोगों की इस अनसुनी पीड़ा को अब शासन-प्रशासन तक पहुंचाना जरूरी हो गया है।