Maharajganj News: किसे चुना गया माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ का नया जिला अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद महराजगंज की नई जिला कार्यकारिणी का गठन शनिवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Pharenda (Maharajganj):  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ, जनपद महराजगंज की नई जिला कार्यकारिणी का गठन शनिवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। यह चुनाव सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज, आनंदनगर के सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें जनपद के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया गया।

किसे चुना गया नया जिला अध्यक्ष

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार चुनाव में उमा रमन सिंह को सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुना गया। यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के निर्देशन में लिया गया, जबकि पूरे कार्यक्रम की निगरानी और पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी प्रदेश मंत्री वेद प्रकाश द्विवेदी और प्रदेश संरक्षक तारा सिंह ने निभाई। चुनाव कार्यक्रम में देवरिया जिले से आए जिला अध्यक्ष राजन कुमार पांडेय, कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता और जिला मंत्री प्रदीप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उपाध्यक्ष  पद  की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस चुनाव में अन्य पदाधिकारियों का भी सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। नागेन्द्र शर्मा को जिला मंत्री, मृदुल चतुर्वेदी को जिला कोषाध्यक्ष, अंत्रुमाली दूबे को जिला संयोजक तथा शैलेन्द्र पाठक को जिला कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अतिरिक्त, बृजेश शर्मा, रीतेश कुमार आनंद, राधेश्याम यादव एवं अशफाक अहमद खां को उपाध्यक्ष के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई।

कार्यक्रम में ये सभी रहे मौजूद

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, चुनाव कार्यक्रम का संचालन कुलदीप पांडेय ने बहुत ही कुशलता से किया। कार्यक्रम की सफलता में भास्कर कन्नौजिया, राजीव कुमार गुप्ता, सोनल वर्मा, सहित कई अन्य सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा।

दूसरी शादी करना युवक को पड़ा महंगा, पहली पत्नी के परिजनों ने की जमकर पिटाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी जनपद में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का प्रयास करेगी तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाएगी।

गोरखपुर: गोला हाजीपुर पुल बनेगा चिल्लूपार की लाइफ लाइन, जाने कब होगा लोकार्पण

The MTA Speaks: शेफाली जरीवाला की मौत ने उठाये बड़े सवाल, Cardiac Arrest से अचानक मौतें? बड़ा खुलासा

Location : 
  • Pharenda

Published : 
  • 29 June 2025, 7:50 PM IST

Advertisement
Advertisement