Maharajganj News: झोपड़ी में लगी आग या रंजिश में हत्या? राजमन की जलकर मौत से दहशत, दो हिरासत में

पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाजार में भूमि विवाद को लेकर बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया। बदरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसके पिता राजमन (68) घर के पास झोपड़ी में सोए थे, तभी पट्टीदारों ने रंजिश के चलते झोपड़ी में आग लगा दी। परिवार और गांव में तनाव का माहौल है।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 26 November 2025, 11:37 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के गांगी बाजार में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक झोपड़ी में अचानक आग भड़क उठी और देखते ही देखते लपटों ने 68 वर्षीय बुजुर्ग राजमन को अपनी चपेट में ले लिया। घटना भूमि विवाद से जुड़ी रंजिश का परिणाम मानी जा रही है, जिसे लेकर परिवार और गांव में तनाव का माहौल है।

मृतक के पुत्र बदरी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि काफी समय से पट्टीदारों के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। बदरी के अनुसार, शाम लगभग साढ़े छह बजे उसके पिता राजमन घर के बगल में बनी झोपड़ी में सो रहे थे। पट्टीदार उस झोपड़ी पर दावा करते थे कि वह उनकी है। इसी बात को लेकर कई दिनों से तनाव था।

Maharajganj: ‘बीएलओ ऑफ द डे’ अभियान शुरू, टॉप 5 बीएलओ को डीएम करेंगे सम्मानित

तहरीर के मुताबिक, बुधवार को पट्टीदार गाली–गलौज के बाद आक्रोशित हो गए और झोपड़ी में आग लगाकर मौके से भाग गए। झोपड़ी में आग लगते ही ग्रामीण दौड़े और उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि राजमन को बाहर निकालने की कोई संभावना नहीं बची। कुछ ही मिनटों में झोपड़ी जलकर खाक हो गई और उसमें फंसे राजमन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पनियरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जली हुई झोपड़ी से शव को निकलवाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने साफ तौर पर आरोप लगाया कि यह हादसा नहीं, बल्कि रंजिश के तहत की गई हत्या है।

Maharajganj News: सटीक मतदाता सूची ही मजबूत लोकतंत्र की नींव, SIR निरीक्षण के दौरान बोले जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रहा है। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस ने दो आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।

गांव में घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पुलिस सतर्क है और मामले में सभी साक्ष्य खंगाले जा रहे हैं। परिवार इंसाफ की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस हर पहलू से मामले की छानबीन में जुटी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 26 November 2025, 11:37 PM IST