चौक पोस्ट ऑफिस में सेंधमारी: रात के सन्नाटे में टूटा ताला, चोरों ने उड़ाई नकदी!

महराजगंज जिले के चौक थाना क्षेत्र में बाबा गोरखनाथ मंदिर के पास स्थित पोस्ट ऑफिस में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घुसपैठ की। सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दो संदिग्ध हिरासत में हैं और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 9 October 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र में स्थित एक डाकघर में बीती रात चोरी की सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। बाबा गोरखनाथ मंदिर के समीप स्थित इस पोस्ट ऑफिस में चोरों ने बड़ी ही चालाकी से मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अंदर दाखिल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना रात के अंधेरे में उस समय हुई जब पूरा इलाका नींद की आगोश में था। सूत्रों की मानें तो मुताबिक, सुबह जब पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी रोज की तरह अपने कार्यस्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है। संदेह होने पर जब वे अंदर गए, तो वहां की अलमारी खुली हुई पाई गई।

बड़ी रकम के चोरी की आशंका

पहले तो आशंका जताई गई कि बड़ी रकम की चोरी हो गई है, लेकिन थोड़ी ही देर में ब्रांच मैनेजर द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया कि नगदी सुरक्षित है। बावजूद इसके, चोर ताला तोड़कर कुछ दस्तावेज या अन्य वस्तुएं ले गए हो सकते हैं, इस एंगल से भी जांच की जा रही है।

फर्रुखाबाद में दिन निकलते ही हादसा, उद्योगपति का प्राइवेट जेट बाउंड्री से टकराया, अंदर था पूरा परिवार

चोरी की कोई ठोस पुष्टि नहीं

घटना की सूचना मिलते ही चौक थानाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जिनसे गहन पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस और उसके आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके।

Haridwar News: हरिद्वार में हुआ भीषण सड़क हादसा, युवती की मौत से मची अफरा-तफरी

चोरों के हौंसले बुलंद

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस क्षेत्र में रात के समय पुलिस गश्त की कमी है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। लोगों ने पोस्ट ऑफिस जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले की जल्द ही परतें खुलेंगी और दोषियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। तब तक के लिए पूरे इलाके में सतर्कता बरती जा रही है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 October 2025, 3:04 PM IST