

महराजगंज के बांकी रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र मिठौरा चंटनचाफी कम्पार्ट नंबर चार में नील गाय का शिकार कर रहे रहे तीन लोगों को वन विभाग ने पकड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
थाना पनियरा
महराजगंज: महराजगंज के बांकी रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र मिठौरा चंटनचाफी कम्पार्ट नंबर चार में बुधवार की रात जंगल में नील गाय का शिकार कर रहे रहे तीन लोगों को वन विभाग ने पकड़ा। जबकि तीन अन्य फरार हो गये। जिन्हें पूछताछ के लिए रेंज परिसर लाया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पकड़े गये दो व्यक्ति भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपाला और एक श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के सियरहीभार का निवासी बताया जा रहा है। मामले में विभाग के वन रक्षक विनय यादव की तहरीर पर पुलिस ने नामजद 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं नील गाय के शव का वन विभाग पोस्टमार्टम करा कर दफना दिया गया है।
वन रक्षक ने सुनी फायरिंग की आवाज
गौरतलब है कि वन रक्षक की तहरीर के अनुसार बुधवार की भोर में उक्त बीट में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान, उन्होंने फायरिंग की आवाज सुनी। आवाज सुनते ही वो सतर्क हो गए और मौके पर पहुंचे। वहां उन्हेंने देखा कि कुछ लोग टार्च लेकर किसी की खोजबीन कर रहे थे। उन्होंने और वनकर्मियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। वन कर्मियों के पहुंचने पर टार्च लेकर खोजबीन कर रहे तीन व्यक्तियों को पकड़ा गया। जबकि तीन मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने ये चीजें की बरामद
जानकारी के अनुसार, थोड़ी दूर पर एक मादा नील गाय घायल अवस्था में पड़ी थी। दूसरी तरफ, पकड़े गये व्यक्तियों के पास से तीन बड़े चाकू, एक बड़ी कुल्हाड़ी, रेती और प्लास्टिक के तीन बड़े बोरे सहित एक प्लेटीना बाइक बरामद किया गया है।
प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी
इसके अलावा, वन क्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक ने बताया कि मामले में भिटौली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपाला निवासी रईस, नूरमोहम्मद, अनीस अहमद, ग्राम पंचायत बरगदही के कोईल श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सियरहीभार के मजीदुल्लाह और रमजान अली के खिलाफ वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया गया है। जिसमें रईस, मजीदुल्लाह व नूरमोहम्मद को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है। इस मामले को लेकर, प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि वन विभाग की तहरीर पर केस दर्ज कर गिरफ्तार तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।