Maharajganj News: प्राइवेट कंपनी में कार्यरत युवक का फंदे से लटकता मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के महराजगंज(निचलौल) जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा वार्ड से एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 June 2025, 1:46 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज(निचलौल) जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा वार्ड से एक दर्दनाक और रहस्यमयी घटना सामने आई है, जहां एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत युवक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसके ही घर में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान चेतन के पुत्र प्रदीप के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई है और परिजन गहरे सदमे में हैं।

पूरे मोहल्ले में सनसनी फैली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप कल सुबह अपनी पत्नी और बच्चों को उनके मायके छोड़कर वापस घर लौटा था। वह घर में अकेला था। अगले दिन यानी सोमवार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों और आसपास के लोगों को चिंता हुई। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। आशंका होने पर मोहल्ले के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया। घर के अंदर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए—प्रदीप का शव फंदे से लटका हुआ था।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

घटना की जानकारी मिलते ही निचलौल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी।

प्रदीप एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था और परिवार का मुख्य कमाऊ सदस्य बताया जा रहा है। उसकी मौत के बाद पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रदीप एक सहज और मिलनसार युवक था और कभी किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। उसकी आत्महत्या की खबर से पूरा मोहल्ला स्तब्ध है।

फिलहाल पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई अन्य कारण भी है। मोबाइल फोन और अन्य निजी दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक संवाद के महत्व पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग अब प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं ताकि सच सामने आ सके और परिवार को न्याय मिल सके।

Location : 

Published :