

निचलौल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा कस्बे में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मृतक अक्षय भारती (फाइल फोटो)
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घोड़हवा कस्बे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां सोमवार की रात एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय अक्षय भारती पुत्र भोपत भारती के रूप में हुई है, जो घोड़हवा दलित बस्ती का निवासी था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीती रात को कुछ महिलाओं ने गांव के बाहर एक पेड़ से युवक का शव लटकता देखा। शव देखकर उन्होंने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही निचलौल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। युवक की मौत को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कुछ लोग इसे आत्महत्या मान रहे हैं, तो कुछ इसके पीछे गहरी साजिश की आशंका जता रहे हैं।
मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?
इस घटना के संबंध में निचलौल कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अखिलेश वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
परिजनों का बुरा हाल
बता दें कि घटना के बाद, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने अभी तक किसी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया है, लेकिन पुलिस हर पहलु को ध्यान में रखकर मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी हुई है। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग भय और आशंका के माहौल में हैं। पुलिस प्रशासन ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
नौतनवा में फंदे से लटका मिला युवक
गौरतलब है कि बीते दिन नौतनवा कस्बे में एक घटना से हड़कंप मच गया। जहां एक मंदिर परिसर में रहकर पढ़ाई करने वाला युवक फंदे से लटका मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों और मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को फंदे से उतारा और उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है।