

जनपद के थानेदार पर एक पार्टी के जिलाध्यक्ष को गोली मारने की धमकी के साथ बदसलूकी और लॉकअप में जबरन बैठाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय ने थाना घुघली के प्रभारी गौरव सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, आरोप है कि थानाध्यक्ष गौरव सिंह ने बृजेंद्र सिंह के साथ थाने में बदसलूकी की और उन्हें पिस्टल से गोली मारने की धमकी भी दी गई।
जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र पाण्डेय उर्फ गुड्डू पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 26 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 4 बजे थाना घुघली पहुंचे थे, जहां उन्होंने थानाध्यक्ष से अपने परिचित सलामत की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी मांगी। जानकारी मांगने पर थानाध्यक्ष गौरव सिंह आगबबूला हो गए और बृजेंद्र पाण्डेय के गले में लटका पार्टी का गमछा खींच लिया, जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
जिलाध्यक्ष के साथ हुई बदसलूकी
इतना ही नहीं, बृजेंद्र पाण्डेय का कहना है कि उन्हें गालियां दी गईं, जबरन बांह पकड़कर लॉकअप में बैठा दिया गया और खुलेआम धमकी दी गई कि अगर थाने में आवाज उठाई तो पिस्टल से जान ले ली जाएगी।
लिखित सूचना भेजकर की न्याय की मांग
बृजेंद्र पाण्डेय का यह भी कहना है कि उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी 1 मई 2025 को उच्च अधिकारियों को दी, जहां उन्हें कार्रवाई का आश्वासन मिला, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने दोबारा अधिकारियों को लिखित सूचना भेजकर न्याय की मांग की है।
गौरतलब है कि इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है और कई लोगों ने इस पर संज्ञान लेने की मांग कर रहे है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या रुख अपनाता है। इसके अलावा, इस मामले बुधवार को तकरीबन दर्जनों लोगों ने जनपद के पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना से मिलकर थानेदार पर कार्रवाई की मांग की है।
महराजंगज में ये दरोगा हुए लाइन हाजिर
वहीं दूसरी तरफ, महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र में तैनात दरोगा अवधेश यादव को पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना ने मंगलवार की देर रात लाइन हाजिर कर दिया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, उनकी गिनती लंबे समय से कार्य में लापरवाही और सुस्ती बरतने वाले अधिकारियों में की जा रही थी।