Maharajganj News: एक दिन की बीएसए बनी रौनिका गौड़, कक्षा सात की छात्रा ने दिखाया प्रशासनिक कौशल

महराजगंज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रौनिका गौड़ को एक दिन का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बनाया गया। इस पहल का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास करना है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज : शिक्षा जगत में एक प्रेरणादायक और अनोखा प्रयोग सोमवार को देखने को मिला, जब पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम की कक्षा सात की मेधावी छात्रा रौनिका गौड़ को एक दिन के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) का दायित्व सौंपा गया। इस पहल का मकसद बच्चों में प्रशासनिक समझ विकसित करना और उनमें नेतृत्व क्षमता को निखारना है।

औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण

जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय स्थित बीएसए कार्यालय में रौनिका गौड़ ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। पद संभालते ही उन्होंने सबसे पहले विभिन्न पटल सहायकों से उनके कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अलग-अलग मामलों पर निर्देश भी दिए। रौनिका के आत्मविश्वास और कार्यशैली ने यह साबित कर दिया कि छात्र-छात्राएं भी प्रशासनिक जिम्मेदारियों को बखूबी निभा सकती हैं।

भारत सरकार ने वरिष्ठ पदों पर की नई नियुक्तियाँ, शिक्षा और रक्षा सहित कई विभागों में हुआ बड़ा बदलाव

उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

इस दौरान वास्तविक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पांडेय ने भी उनके साथ बैठकर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने रौनिका को विभिन्न फाइलों और विभागीय प्रक्रियाओं के बारे में जानकारी दी। वहीं सदर खंड शिक्षा अधिकारी अंकिता सिंह, शिक्षिका उषा गौतम, पंकज मौर्य समेत कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी मौजूद रहे। सभी ने रौनिका को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

एशिया में भड़कने वाली है भीषण जंग, जानें अमेरिका ने क्यों दोगुनी कर दी मिसाइल प्रोडक्शन?

उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षा विभाग में ही योगदान

मिली जानकारी के मुताबिक, रौनिका गौड़ ने बताया कि यह अनुभव उनके लिए बेहद खास रहा। उन्हें लगा कि किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए आत्मविश्वास और समझ सबसे ज्यादा जरूरी है। उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह उच्च शिक्षा प्राप्त कर शिक्षा विभाग में ही योगदान देना चाहेंगी।

Anupama Update: अपकमिंग एपिसोड्स में ट्विस्ट पर ट्विस्ट, हादसे से बदलेगी कहानी; क्या शाह हाउस में फिर मचेगा हंगामा

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 September 2025, 6:46 PM IST