

नौतनवा विधानसभा के लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आज फलाहार कार्यक्रम का आयोजन विधायक ऋषि त्रिपाठी के द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में व्रती लोग, महिलाएं, ग्राम प्रधान, कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम में विधायक ने माता जी के प्रतिमा की पूजा अर्चना किया।
ऋषि त्रिपाठी ने किया फलाहार कार्यक्रम का आयोजन
Maharajganj: नवरात्रि के पावन अवसर पर नौतनवा विधानसभा के लक्ष्मीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आज फलाहार कार्यक्रम का आयोजन विधायक ऋषि त्रिपाठी के द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में व्रती लोग, महिलाएं, ग्राम प्रधान, कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में विधायक ने माता जी के प्रतिमा की पूजा अर्चना किया। इसके बाद लोगों को स्वयं फलाहार वितरण किया।
उन्होंने कहा कि माता रानी के आशीर्बाद से पिछले कई सालों से नौतनवा में फलाहार का कार्यक्रम चल रहा था,इस साल भी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए लक्ष्मीपुर क्षेत्र में फलाहार कार्यक्रम किया गया जिससे क्षेत्रीय लोगों में भक्ति व सेवा करने का मौका मिला है।
उन्होंने बातचीत में ये भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी के दरों में कमी की गई जिसका सीधा फायदा आम लोगों को मिल रहा, यह बचत उत्सव का पर्व भी है।
विधानसभा क्षेत्र के विकास से सम्बन्धित सवाल पर बताया कि अभी हाल में उन् मुख्यमंत्री से मिलकर विधानसभा क्षेत्र के विकास के कई मुद्दे उठाये है जिस पर मुख्यमंत्री जी का आश्वासन मिला है।
कार्यक्रम में प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश मिश्रा, नौतनवा चेयरमैन बृजेश मणि, प्रमुख संतोष पांडे, राकेश मद्धेशिया, बीडीओ मृत्युंजय समेत भारी संख्या में कार्य कर्ता व श्रधालु मौजूद रहे।