

महराजगंज के नौतनवां क्षेत्र में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
कच्ची सड़क से परेशान लोग
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नौतनवां क्षेत्र के ग्राम चकदह के टोला जवाहवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क वर्षों से बदहाल है। करीब 930 मीटर लंबी यह सड़क आज भी पूरी तरह कच्ची है। जिसमें जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गर्मियों में इस सड़क पर जहां धूल उड़ती है, वहीं बरसात में सड़क कीचड़ और फिसलन में बदल जाती है, जिससे आए दिन राहगीर हादसों का शिकार हो रहे हैं।
शिकायत पर अधिकारी नहीं ले रहे सुध
चकदह शाहपुर मार्ग से होकर अधिकारियों और नेताओं का भी आना-जाना लगा रहता है, लेकिन हैरानी की बात यह है कि आज तक किसी ने इस सड़क की दशा पर ध्यान नहीं दिया। स्थानीय निवासी मन्नान खान ने बताया कि मैं अपने बचपन से इस सड़क को कच्चा ही देखता आया हूं। आज मेरी उम्र 32 वर्ष हो गई है, लेकिन हालात में कोई बदलाव नहीं आया। कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, पर हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला।
पीडब्ल्यूडी के अधीन आती है सड़क
इसके अलावा, ग्रामसभा चकदह के ग्राम प्रधान वीरेंद्र कुमार राजभर ने बताया कि यह सड़क लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधीन आती है, इसीलिए पंचायत स्तर पर इसे बनवाना संभव नहीं है। यह मार्ग जवाहवा, घटवा, मर्चहवा, लालपुर, खान टोला और कल्याणपुर जैसी कई बस्तियों को जोड़ता है, जहां हजारों लोगों की आबादी निवास करती है। इस सड़क का निर्माण अत्यंत जरूरी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की बदहाली के कारण बच्चों को स्कूल जाने में काफी कठिनाई होती है। वहीं, बीमारों को समय पर अस्पताल ले जाना भी जोखिम भरा हो जाता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से रखी मांग
ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि जब यह सड़क PWD के अधीन है, तो विभाग ने अब तक इसका संज्ञान क्यों नहीं लिया? क्या ग्रामीणों को बुनियादी सुविधाओं के लिए यूं ही सालों तक इंतजार करना होगा? ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस सड़क के निर्माण कार्य को अविलंब शुरू किया जाए, ताकि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी आसान हो सके और वे सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन का लाभ उठा सकें।