कोल्हुई में फास्ट-फूड दुकान पर उत्पात: आधा दर्जन दबंगों ने दुकानदार को पीटा, कस्बे में दहशत

कोल्हुई कस्बे में शनिवार देर रात एक फास्ट फूड दुकान पर आधा दर्जन दबंगों ने दुकानदार को बुरी तरह पीट दिया। खाना और पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुई बहस मारपीट में बदल गई। घटना से कस्बे में दहशत फैल गई। घायल दुकानदार को अस्पताल भेजा गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 16 November 2025, 10:00 AM IST
google-preferred

Maharajganj: कोल्हुई कस्बे में शनिवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गोरखपुर रोड पर स्थित एक फास्ट फूड की दुकान पर स्थानीय दबंगों ने जमकर उत्पात मचायाखाने की चीजों और पैसों के लेन-देन को लेकर शुरू हुई मामूली कहासुनी अचानक तूल पकड़ गई और दबंगों ने दुकानदार पर बेरहमी से हमला कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और व्यापारी वर्ग में भी नाराजगी देखने को मिल रही है।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, सोनचिरैया निवासी शालू गोस्वामी कोल्हुई के गोरखपुर रोड पर फास्ट फूड की दुकान चलाता है। शनिवार रात दुकान पर कोल्हुई कस्बे के ही कुछ युवक पहुंचेपहले उन्होंने खाने-पीने की चीजें ऑर्डर कीं और फिर बिल भुगतान को लेकर दुकानदार से बहस शुरू कर दी। विवाद बढ़ता गया और कुछ ही मिनटों में मामला हाथापाई में बदल गया।

दबंगों ने किया बर्बर हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आधा दर्जन से ज्यादा दबंगों ने अचानक शालू पर लात-घूंसों से हमला करना शुरू कर दियादुकानदार को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह घायल हो गयामारपीट इतनी अचानक और तेज थी कि आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गईकुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह दुकानदार को हमलावरों से अलग किया। हमले के बाद दबंग धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गए।

महराजगंज में आधी रात हंगामा: जिला अस्पताल गेट पर टला बड़ा हादसा, तेज रफ्तार ट्रेलर ने तोड़ी रेलिंग

घायल दुकानदार की हालत

हमले में दुकानदार शालू गोस्वामी को शरीर पर कई जगह चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका उपचार जारी है। परिवारजन और व्यापारी लगातार हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की खबर मिलते ही कोल्हुई थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज भी खंगालने शुरू कर दिए हैं, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

इलाज या विनाश? झोलाछाप डॉक्टर की गलती से उजड़ गया परिवार, पढ़ें मैनपुरी का सनसनीखेज मामला

कस्बे में दहशत और आक्रोश

इस घटना के बाद कोल्हुई कस्बे में दहशत फैल गई है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि दबंग आए दिन कस्बे में उत्पात मचाते हैं, लेकिन कार्रवाई न होने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।

लोगों की सुरक्षा पर सवाल

रात में हुए इस हमले ने कस्बे की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया है। लोग रात में दुकानें खोलने से डर महसूस कर रहे हैं। व्यापार मंडल ने प्रशासन से रात गश्त बढ़ाने और कस्बे में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 16 November 2025, 10:00 AM IST