Maharajganj News: युवती को शादी का झांसा देकर 3 सालों तक करता रहा यौन शोषण…जानें पूरा मामला

महराजगंज में लड़की द्वारा शादी का दबाव बनाने पर युवक ने किया शादी करने से इंकार। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 24 May 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद के परसामलिक थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक गांव निवासी नाबालिग लड़की के साथ शादी का झांसा देकर 3 वर्षों से यौन शोषण किया गया। वहीं जब लड़की ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। जब इस मामले की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई तो लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं शिकायती पत्र पाकर स्थानीय पुलिस मामले में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, महराजगंज के परसामलिक थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लड़की के साथ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मर्यादपुर पहाड़ी टोला निवासी मामुद्दीन पुत्र मुबारक शादी का झांसा देकर उसके साथ बीते तीन वर्षों से यौनशोषण करता रहा। वहीं जब लड़की ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वह शादी करने से साफ तौर पर मुकर गया। जब युवक शादी से मना किया तो लड़की ने मामले की पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी। इस मामले में लड़की के पिता ने स्थानीय पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

दूसरी तरफ, शिकायती पत्र मिलने के बाद, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 69,352,351(3) बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं आज शनिवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस ने वांछित आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कागजी कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया।

क्या बोले प्रभारी निरीक्षक

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र कुमार राय ने डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि लड़की के पिता के तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी। जिसके बाद, आज वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई, नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ तीन साल यौन शोषण करने के मामले में की गई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Location : 

Published :