

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती अचानक गायब हो गयी। गाँव के पास ही नाले में कूदने की आशंका पर आज पुलिस व पीएसी के एसडीआरएफ टीम ने आज पूरा दिन सर्च अभियान चलाया। फ़िर भी 24 घंटे बाद भी युवती का पता नही चल पाया है। इधर युवती के घर वाले रो रोकर परेशान है।
पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन
Maharajganj: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के गाँव में एक युवती के अचानक घर से लापता होने के बाद परिजन परेशान हो गये, जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय थाने पर सूचना दी। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल कर ही रही थी। गाँव के पास ही नाले में कूदने की आशंका पर आज पुलिस व पीएसी के एसडीआरएफ टीम ने आज पूरा दिन सर्च अभियान चलाया। फ़िर भी 24 घंटे बाद भी युवती का पता नही चल पाया है। इधर युवती के घर वाले रो रोकर परेशान है।
पुलिस का बयान
मामले में SO पुरंदरपुर मनोज राय ने बताया कि परिजनों ने थाने में कल गुमसुदगी दर्ज कराई थी। युवती बीमार चल रही थी, जिसका इलाज गोरखपुर से चल रहा था।परिजनों ने बुधवार की रात को अचानक घर से लापता होने पर थाने में तहरीर दिया।जिस पर गुमसुदगी दर्ज है। गाँव के नाले के पास युवती का चप्पल मिला जिससे परिजनों ने आशंका जताई। नाले में कूदने की आशंका पर आज एसडीआरएफ टीम को बुलाकर पूरा दिन सर्च अभियान चलाया गया। फ़िलहाल अभी तक युवती का पता नही चल पाया है।