

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के निकट मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़
महराजगंज: महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के निकट मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में गोरखपुर की ओर से आ रही एक अर्टिगा कार मुख्य हाइवे पर पिपरा गांव की ओर मुड़ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जिसने आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार सभी लोग गोरखपुर की ओर से महराजगंज की ओर जा रहे थे। पिपरा गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली अचानक मुख्य सड़क से गांव की ओर मुड़ने लगी, जिसे देख कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और टक्कर हो गई। इस हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार में सवार छह लोगों में से दो की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। हालांकि, कार में मौजूद एयरबैग के खुलने से आगे बैठे दो यात्रियों की जान बच गई, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था।
महराजगंज : कोल्हुई में कार और ट्रैक्टर-ट्राली की भीषण टक्कर, 6 लोग घायल
➡️मंगलवार रात 11 बजे कोल्हुई थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के पास गोरखपुर से आ रही अर्टिगा कार एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई।
➡️ट्रैक्टर-ट्राली अचानक मुख्य सड़क से गांव की ओर मुड़ने लगी, जिससे कार चालक नियंत्रण… pic.twitter.com/9fUvf5knPS— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) May 14, 2025
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही कोल्हुई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि ट्रैक्टर-ट्राली के अचानक मुड़ने और कार की तेज रफ्तार इस हादसे का मुख्य कारण हो सकता है। पुलिस ने दोनों वाहनों के चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते दिन भी हुआ भीषण हादसा
गौरतलब है कि बीते दिन भी नौतनवा थाना क्षेत्र के पैसिया बाबू के पास दो गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर इतना जोरदार थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार लोग बुरी तरह से घायल है। डायनामाइट न्यूज संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात बृजमनगंज थानाक्षेत्र के मनसफगढ़, रमगढ़वा से एक स्वीफट डिजायर कार छह-सात बारातियों को लेकर नौतनवां, वनैलिया शादी में गई थी, जिसका चालक परमिंद चौधरी रात ग्यारह बजे नशे की हालत में तेज रफ्तार में पैसिया पेट्रोल पंप के निकट एक बुलेरो से भिड़ गया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार 6 निर्दोष बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उनके परिजन एक दूसरी गाड़ी से बृजमनगंज एक निजी अस्पताल लाए जहां चोट की गंभीरता को देखते हुए जिला सिद्धार्थनगर भेज दिया गया।