

महराजगंज के सुकरहर गांव में बिजली के करंट से पिता-पुत्र की मौत का हादसा हुआ। नहाने की तैयारी के दौरान मोटर पंप चालू करते वक्त करंट लगने से श्रीकांत यादव और उनके बेटे संतोष यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना ने पूरे गांव को शोकाकुल कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Maharajganj: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के सुकरहर गांव में करंट लगने से पिता–पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा नहाने की तैयारी के दौरान हुआ, जिसने पूरे गांव को गमगीन दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, ठूठीबारी थाना क्षेत्र के सुकरहर गांव में शुक्रवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को शोकाकुल कर दिया। गांव निवासी श्रीकांत यादव (45) रोज की तरह सुबह नहाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने घर के बाहर लगे मोटर पंप को चालू किया, तभी अचानक करंट की चपेट में आ गए।
पिता को तड़पता देख पास में मौजूद बेटा संतोष यादव (20) दौड़कर उन्हें बचाने की कोशिश करने लगा। लेकिन बचाने के प्रयास में वह भी करंट की चपेट में आ गया। कुछ ही पलों में पिता और पुत्र दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
एक ही परिवार के दो सदस्यों की अचानक मौत से घर में कोहराम मच गया। घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों का कहना है कि श्रीकांत यादव मेहनती और सभी के चहेते इंसान थे। बेटे संतोष की कम उम्र में मौत ने परिवार और समाज दोनों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना बिजली के करंट की वजह से हुई है।
जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा इतना अचानक हुआ कि किसी को समझने तक का मौका नहीं मिला। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों की एक साथ मृत्यु ने पूरे गांव को झकझोर दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही ठूठीबारी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह मोटर पंप में आए बिजली के करंट को बताया गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।