Maharajganj News: बिजली विभाग का चेंकिंग अभियान, 60 बकाएदारों के कटें कनेक्शन

बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके तहत 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 August 2025, 7:38 PM IST
google-preferred

Maharajganj: ​गुरुवार को बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए एक बड़ा अभियान चलाया, जिसके तहत 60 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी और अवर अभियंता सुजीत चौरसिया के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया।

किन इलाकों में चला अभियान

​यह अभियान देहात और शहरी दोनों इलाकों में चलाया गया। देहात के हेवती व रूदापुर जैसे गांवों में, तो वहीं शहर में गोपलानगर, फलमंडी, मेन मार्केट, अमरपुरवा तिराहा और अन्य कई क्षेत्रों में सघन चेकिंग की गई। ​अभियान के दौरान ऐसे 60 उपभोक्ताओं की पहचान की गई, जिन पर 10 हजार रुपये से ज़्यादा का बकाया था। इन सभी के कनेक्शन तुरंत काट दिए गए। इसी के साथ, विभाग ने 2 लाख 60 हजार रुपये की बकाया राशि भी वसूल की।

​क्यों चलाया गया अभियान

​उपखंड अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि कई बार निर्देश देने के बावजूद ये उपभोक्ता अपने बिल जमा नहीं कर रहे थे। उन्होंने साफ किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और 10 हजार रुपये से ऊपर के सभी बकाएदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ​इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि बिजली विभाग अब बकाया बिलों को लेकर कोई ढील नहीं देगा। अगर आप भी बकाया बिलों की लिस्ट में हैं, तो जल्द से जल्द अपना बिल जमा कर दें ताकि इस तरह की परेशानी से बच सकें।

अभियान में यह रहें शामिल

बिजली विभाग के चेंकिंग अभियान में जमील अहमद, शिवनाथ, मुकेश, नाजीर, कन्हैया, प्रदुम्न, बबलू, अजय, सन्नी, संजय सहित आदि लाइनमैन मौजूद रहे।

Location :