Maharajganj News: मूर्ति विसर्जन के चलते दिनभर रहेगा अंधेरा, बिजली विभाग ने की संयम और सहयोग की अपील

पनियरा क्षेत्र में बुधवार को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के चलते पूरे दिन बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय बिजली विभाग और प्रशासन की ओर से जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 22 October 2025, 4:52 PM IST
google-preferred

Maharajganj: पनियरा क्षेत्र में बुधवार को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम के चलते पूरे दिन बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय बिजली विभाग और प्रशासन की ओर से जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। पनियरा बिजली विभाग के अवर अभियंता प्रभात दुबे ने जानकारी दी कि इस निर्णय का उद्देश्य किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि को रोकना है।

सभी फीडरों की सप्लाई अस्थायी रूप से बंद

अवर अभियंता प्रभात दुबे ने बताया कि पनियरा पावर हाउस से जुड़े सभी फीडरों की आपूर्ति को बुधवार को अस्थायी रूप से रोका जाएगा। बिजली आपूर्ति देर रात तक बहाल होने की संभावना है। यह निर्णय उच्च अधिकारियों के निर्देश के तहत लिया गया है और इसकी पूर्व जानकारी आमजन को दी जा रही है ताकि कोई असुविधा न हो।

Maharajganj News: धानी पंचायत बैठक में हंगामा, शौचालय योजना पर मारपीट; पुलिस बल तैनात

विसर्जन के बाद बहाल की जाएगी सप्लाई

बिजली विभाग ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही यह सुनिश्चित हो जाएगा कि सभी मूर्तियों का विसर्जन सुरक्षित रूप से संपन्न हो गया है, बिजली आपूर्ति को तुरंत बहाल कर दिया जाएगा। विभाग निरंतर निगरानी कर रहा है और स्थिति के अनुसार तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्रवासियों से की सहयोग की अपील

अवर अभियंता ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे इस अस्थायी असुविधा को समझें और विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी भी कर्मचारी को बार-बार फोन कर अनावश्यक रूप से परेशान न करें। विभाग इस बात का पूरा ध्यान रख रहा है कि आपूर्ति जैसे ही संभव हो, तुरंत बहाल कर दी जाए।

तकनीकी कर्मचारियों को किया गया सतर्क

बिजली विभाग ने सभी तकनीकी कर्मचारियों को अलर्ट मोड में रखा है और उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मौके पर पहुंचकर समस्या का समाधान करें। विभाग ने सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पूरी टीम को एक्टिव मोड में रखा है।

Maharajganj: जिलाधिकारी ADM संग अचानक पहुंचे जिला अस्पताल, डॉक्टरों को दिए ये निर्देश

मूर्ति विसर्जन के दौरान क्षेत्र में भीड़भाड़ और संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए बिजली आपूर्ति को अस्थायी रूप से बाधित करना एक सतर्क और जिम्मेदार कदम है। प्रशासन और बिजली विभाग मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि विसर्जन शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से संपन्न हो। जनता से अपेक्षा की जाती है कि वे सहयोगपूर्ण रवैया अपनाएं और किसी भी असुविधा को समाजहित में स्वीकार करें।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 22 October 2025, 4:52 PM IST