छात्रों के मानसिक-सामाजिक विकास पर जोर, Maharajganj में डीएम की अहम पहल

महराजगंज में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में इंटर कॉलेज, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और कोचिंग सेंटरों में बच्चों के मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखने के लिए काउंसलर और मनोचिकित्सकों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 January 2026, 5:21 PM IST

Maharajganj: जिले में बच्चों के मानसिक, सामाजिक और शैक्षणिक संतुलन को बनाए रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इंटर कॉलेजों एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में छात्रों की सामान्य स्थिति बनाए रखने, समन्वय समिति के गठन तथा काउंसलर की नियुक्ति पर विस्तृत चर्चा की गई।

बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालयों और कॉलेजों में ऐसे बच्चों की पहचान की जाए जो किसी भी प्रकार के मानसिक, सामाजिक या शैक्षणिक दबाव से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस दबाव से उबारने के लिए मनोचिकित्सकों और प्रशिक्षित अध्यापकों की नियुक्ति संबंधी पत्रावली एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाए।

बदायूँ में चपरासी पद चयन में मनमानी का आरोप, पुनः भर्ती की मांग ने पकड़ा जोर; पढ़ें पूरा मामला

अभिभावकों को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक 

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से यह निर्देश दिया कि विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में मेधा या क्षमता के आधार पर छात्रों के अलग-अलग समूह न बनाए जाएं, क्योंकि इससे बच्चों पर अनावश्यक मानसिक दबाव उत्पन्न होता है। उन्होंने कहा कि हर विद्यालय में एक काउंसलर की तैनाती सुनिश्चित की जाए, जो छात्र–छात्राओं की नियमित काउंसलिंग कर सके तथा अभिभावकों को भी बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सके।

बैठक में कोचिंग सेंटरों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्राप्त आवेदनों की जांच समन्वय समिति द्वारा पूरी गंभीरता से की जाए। कोचिंग सेंटरों में मानसिक स्वास्थ्य परामर्शदाता, सुरक्षा व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को प्राथमिकता दी जाए।

इसके अलावा बोर्ड परीक्षा से पूर्व विद्यालयों में छात्रों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को संतुलित रखने के लिए कार्यशालाओं के आयोजन के निर्देश भी दिए गए, ताकि परीक्षार्थी तनावमुक्त होकर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

Mainpuri News: गल्ला मंडी में व्यापारी की दुकान से चोरी का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बैठक में ये सभी शामिल

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सीओ अनिरुद्ध कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, बीएसए ऋद्धि पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, डिप्टी सीएमओ सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

 

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 8 January 2026, 5:21 PM IST