हिंदी
जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कानापार में सोमवार की सुबह दर्दनाक घटना सामने आई। 35 वर्षीय युवक सतीश अग्रहरि का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। पहले ही माता-पिता का सहारा खो चुके चार मासूम बच्चों के सिर से अब पिता का साया भी उठ गया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
जाँच में जुटी पुलिस
महराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के धानी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कानापार में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। गांव निवासी सतीश अग्रहरि (35 वर्ष) पुत्र सीताराम का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।
मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण
ग्रामीणों के अनुसार, सतीश अग्रहरि रोजमर्रा की मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका जीवन भले ही साधारण था, लेकिन वे अपने बच्चों के भविष्य के लिए हमेशा संघर्ष करते थे। सोमवार की सुबह जब उनका शव फंदे से लटकता मिला, तो गांव के लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ कि इतना शांत और जिम्मेदार व्यक्ति ऐसा कदम उठा सकता है।
ट्रंप का फूटा गुस्सा, समुद्र के बीच बोट पर कर दी मिलिट्री स्ट्राइक; जानिए किस वजह से लिया ये फैसला
पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए
सबसे ज्यादा दर्दनाक पहलू यह है कि सतीश अपने पीछे तीन बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। कुछ समय पहले ही उनके माता-पिता का निधन हो गया था, ऐसे में चारों मासूमों के सिर से दादा-दादी का सहारा पहले ही छिन चुका था। अब पिता का साया भी उठ जाने से पूरा परिवार बेसहारा हो गया है। मासूम बच्चों की मासूमियत भरी करुण पुकार ने हर किसी का दिल दहला दिया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है।
‘सुशासन’ पर सवाल: वाराणसी में बीजेपी नेता के परिवार पर दबंगई के आरोप, अजय राय ने मांगा जवाब