हिंदी
मंगलपुर में जमीनी विवाद को लेकर महिला और उसके ससुर पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना श्यामदेउरवां (Img: Google)
Maharajganj: श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। बीते 13 दिसंबर को सुबह करीब दस बजे पड़ोसियों के बीच शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि महिला और उसके बुजुर्ग ससुर पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलपुर गांव में लंबे समय से जमीनी विवाद चला आ रहा था। इसी विवाद को लेकर 13 दिसंबर की सुबह मामला अचानक उग्र हो गया। पीड़िता रेनू कन्नौजिया पत्नी राकेश कन्नौजिया अपने घर पर मौजूद थीं। इसी दौरान पड़ोसी जोगिंदर कन्नौजिया अपने परिवार के साथ उनके घर पहुंचा और जमीन को लेकर कहासुनी शुरू हो गई।
पीड़िता रेनू कन्नौजिया ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि जोगिंदर पुत्र रामराज कन्नौजिया, उसकी पत्नी विमलावती और उनकी बेटियां संध्या व शालिनी ने पहले गाली-गलौज शुरू की। आरोप है कि सभी आरोपी एकजुट होकर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और माहौल को तनावपूर्ण बना दिया।
मैनपुरी में बहु को पानी मांगना पड़ा मंहगा, देवर ने की मारपीट; ऐसे बचाई जान
जब रेनू और उनके ससुर नागेंद्र पुत्र वंशराज ने गाली-गलौज का विरोध किया तो आरोपी और उग्र हो गए। आरोप है कि सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। महिला के साथ लात-घूंसे भी मारे गए, जबकि बुजुर्ग ससुर को भी बेरहमी से पीटा गया। अचानक हुए इस हमले से दोनों जमीन पर गिर पड़े।
पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए, जिससे उनका अपमान हुआ। इतना ही नहीं, आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी। इस घटना से पीड़िता और उनका परिवार बुरी तरह डर गया। गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
घटना के दौरान शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे। किसी तरह बीच-बचाव कर आरोपियों से दोनों को छुड़ाया गया। इसके बाद घायल महिला और उसके ससुर को उपचार के लिए ले जाया गया। चिकित्सकों ने दोनों के शरीर पर कई जगह चोटों की पुष्टि की है।
Sonbhadra News: युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप
घटना के बाद पीड़िता रेनू कन्नौजिया ने श्यामदेउरवा थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है।
श्यामदेउरवा थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
घटना के बाद मंगलपुर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।