हिंदी
महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने महराजगंज जिले के विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की।
सीएम से मिले महराजगंज के डीएम
Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मुलाकात की। शिष्टाचार भेंट के बाद जिलाधिकारी ने सीएम योगी के साथ महराजगंज जिले के विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की। इस मौके पर सीएम योगी द्वारा जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को आईएसओ प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक महराजगंज कलेक्ट्रेट समेत जिले की समस्त तहसीलों के आधुनिकीकरण, कम्प्यूटरीकरण, स्वच्छता एवं कार्य प्रणाली में नवाचार की दिशा में विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा को सीएम योगी द्वारा यह आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
गोरखपुर सर्किट हाउस की एनेक्सी भवन में सीएम योगी की अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों संग बैठक में महराजगंज के जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में ई-ऑफिस प्रणाली को तेजी से लागू किया जा रहा है, जिससे सभी फाइलों का निस्तारण डिजिटल, पारदर्शी और तेज गति से हो सकेगा।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी की जिले में नोटिस बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, और ऑनलाइन शिकायत पोर्टल भी हर तहसील में स्थापित किए जाएंगे और शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने महराजगंज जिले के प्रशासनिक ढांचे को और अधिक पारदर्शी, उत्तरदायी और जनहितैषी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये, ताकि नए सुधार सुनिश्चित हो सकें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर महराजगंज जनपद के कलेक्ट्रेट समेत सभी तहसीलों में अत्याधुनिक सिस्टम, प्रोसेस, इंफ्रास्ट्रक्चर व तकनीकी क्षेत्र में कई नये सुधार किए गए। इसके तहत कार्मिकों का प्रशिक्षण, पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था, फीडबैक व शिकायत निवारण प्रणाली, कूड़ा व जल प्रबंधन, परिसर का सुंदरीकरण, सहित अनेक कार्य कराए गए।
जनपद में कलेक्ट्रेट सहित सभी तहसीलों को आधुनिक और आम जनता के अनुकूल बनाने और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ऑर्गेनाइजेशन के मानकों के अनुरूप आधुनिक करने के उद्देश्य से आईएसओ सर्टिफिकेशन की पहल शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार अब जिले की सभी तहसीलों में ड्रेस कोड और नाम प्लेट अनिवार्य किया जाएगा ताकि कर्मचारी की पहचान स्पष्ट हो और अनुशासन बना रहे। इसके साथ ही सभी कर्मियों को आई कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
डीएम के निर्देशों पर अब कलेक्ट्रेट सहित सभी तहसीलों में फ्री वाईफाई की सुविधा के साथ, फाइल सुरक्षित रखने की आलमारी, और कर्मचारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे ताकि पब्लिक डीलिंग बेहतर हो सके।
महिलाओं और दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए तहसीलों को रैम्प, प्रतीक्षालय, विशेष शौचालय और सेवा काउंटर जैसी सुविधाओं से लैस किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम से मिलने के बाद अब जनपद में प्रशासनिक कामकाज, जनसुविधाओं और विकास कार्यों में बड़ा बदलाव और तेजी देखने को मिलेगी।
जिलाधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि आईएसओ प्रमाण पत्र मिलना कलेक्ट्रेट और समस्त तहसीलों सहित संपूर्ण जिला प्रशासन के लिए बड़ी उपलब्धि है। हाल के दिनों में कलेक्ट्रेट और तहसीलों में कार्य का वातावरण बेहतर हुआ है, बल्कि कार्य उत्पादकता में भी वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद के सभी कार्यालयों को उच्चीकरण कराते हुए उनका आईएसओ प्रमाणन कराया जाएगा।