महराजगंज: धानी ब्लॉक में जिलाधिकारी के आदेशों की उड़ाई जा रही धज्जियां, कई सफाईकर्मी नदारद

बृजमनगंज थानाक्षेत्र के धानी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा कानापार में जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 5 June 2025, 5:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के बृजमनगंज थानाक्षेत्र के धानी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा कानापार में जिलाधिकारी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव में सफाई कर्मी केवल कागजों में ही उपस्थित दर्ज करा रहे हैं, जबकि मौके पर 14 सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए। इस गंभीर अनियमितता को लेकर ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मियों और एडीओ पंचायत पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, ग्राम सभा कानापार में स्वच्छता अभियान और दैनिक सफाई व्यवस्था के लिए तैनात सफाई कर्मी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं, जिसके कारण गांव में गंदगी और बदहाली का आलम है। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद, इन कर्मियों की गैर-मौजूदगी स्थानीय ग्रामीणों और प्रधान के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि सफाई कर्मी अपनी उपस्थिति केवल कागजों में ही दर्शाते हैं, जबकि मौके पर वे कभी नहीं दिखते। उन्होंने इस पूरे मामले में एडीओ पंचायत की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।
इस संबंध में एडीओ पंचायत वीरेंद्र यादव से बात की, तो उन्होंने मामले की गंभीरता को स्वीकार किया। वीरेंद्र यादव ने बताया कि जो भी सफाई कर्मी अनुपस्थित पाए गए हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इन अनुपस्थित कर्मियों का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया जाएगा।

फिलहाल, इस मामले ने धानी ब्लॉक में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। देखना होगा कि जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने वाले इन सफाई कर्मियों और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ क्या ठोस कार्रवाई की जाती है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 5 June 2025, 5:26 PM IST