Maharajganj Crime: अज्ञात महिला का शव देख लोगों के उड़े होश, इलाके में फैली सनसनी

महराजगंज में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 6 June 2025, 5:59 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा भिस्वा उर्फ कोटिया में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने नहर पुलिया के नीचे एक अज्ञात महिला का शव देखा। शव की स्थिति देखकर लोगों के होश उड़ गए और मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले की जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही घुघली थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य एकत्र किए। घटनास्थल की स्थिति और शव की हालत को देखते हुए प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार शव कई दिनों पुराना हो सकता है और चेहरा पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, जिससे शिनाख्त में कठिनाई हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस इस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आत्महत्या या दुर्घटना जैसी संभावनाओं से भी इनकार नहीं किया गया है। महिला की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच बताई जा रही है। पुलिस आसपास के गांवों और थानों से गुमशुदगी की रिपोर्टों का मिलान कर रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले कभी ऐसी घटना नहीं हुई, जिससे लोग डरे हुए हैं। पुलिस ने शव के कपड़े, गहने और अन्य चीजों की फोटो सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से साझा कर शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी हैं।

घटना से जुड़ी हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और पुलिस जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठाने का दावा कर रही है। वहीं इस वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

अचानक मिले महिला का शव कई दिनों पुराना लग रहा जबकि बकरीद के मौके पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर होने के दावे जरुर कर रहा है, लेकिन इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं।

Location : 

Published :