Maharajganj: गोआश्रय स्थलों पर चला स्वच्छता अभियान, डीएम बोले गोवंश भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग

जिलाधिकारी के आदेश पर जनपद के सभी गौ–शालाओं में सफाई अभियान चलाया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 25 May 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर जनपद के सभी विकास खंडों एवं नगर निकायों में स्थित गोआश्रय स्थलों पर आज वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। यह अभियान शासन की मंशा के अनुरूप गोवंश के संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से संचालित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने जनपद की सभी गोशालाओं के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा गोशालाओं में साफ-सफाई, पोषक आहार, भूसा-चारा एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें। साथ ही, केयर टेकर की उपस्थिति और पशुओं की देखरेख भी सुनिश्चित की जाए।

जनपद में रविवार को सभी 31 गोआश्रय स्थलों, जिनमें गोसदन मधवलिया, दो वृहद गो संरक्षण केंद्र, 12 कांजी हाउस एवं 4 कान्हा हाउस शामिल हैं, में बीडीओ और ईओ के नेतृत्व में सफाई कार्य किया गया। इस दौरान गोशाला परिसर, पशु शेड, भूसा कक्ष की सफाई के साथ-साथ झाड़ियों की कटाई और चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया। गोवंशों को स्नान कराकर स्वच्छ किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि "गोवंश भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग हैं और इन्हें सुरक्षित, स्वच्छ व स्वास्थ्यवर्धक वातावरण देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री जी की भी यही मंशा है कि प्रदेश की सभी गोशालाओं में उचित व्यवस्था हो और गोवंश की देखभाल में किसी प्रकार की कमी न रहे।"

गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी गोआश्रय स्थलों पर पशुओं के लिए शीतलता प्रदान करने की व्यवस्था जैसे पंखे, टिन शेड और पर्याप्त पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 2079 गोवंश संरक्षित हैं। सभी आश्रय स्थलों पर पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है।

यह अभियान न सिर्फ गोवंश संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पशु कल्याण को लेकर प्रशासन की सक्रियता का प्रतीक भी है।

हाल ही में जनपद में नियुक्त हुए डीएम एक्शन मोड में नजर आ रहे इससे पहले वह समाधान दिवस पर थाने में लोगों की शिकायते भी सुनते नजर आ रहे थे और आज गर्मी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी गोआश्रय स्थलों क भी निरीक्षण किया।

Location : 

Published :