हिंदी
प्रयागराज में आज रात 12 बजे के बाद मौनी अमावस्या पर लगभग करोडों में श्रध्दालुओं के आने की संभावना के कारण शहर में भारी वाहनों के आने को किया जाएगा वर्जित, मेले में प्रशासन ने श्रध्दालुओं के लिए एक अतिरिक्त स्नान-घाट ‘काली पार्ट-दो’ का विस्तार किया है।
शहर में मौनी अमावस्या
Prayagraj: शहर में मौनी अमावस्या के पर्व पर श्रध्दालुओं के स्नान को लेकर प्रशासन ने आज रात 12 बजे से रुट डायवर्जन प्लान जारी किया है, जिसमें आज रात 12 बजे के बाद से शहर में बडे़ वाहनों का आना वर्जित होगा, यह रुट डायवर्जन सोमवार 12 बजे तक लागू रहेगा। शहर के सीमाओं पर बडे़ वाहनों के लिए नो एंट्री लागू की जाएगी और सिर्फ मेले से संबंधित वाहन ही शहर में आ पाएंगे बाकी सभी वाहनों को दूसरे मार्गों पर यातायात पुलिस द्वारा भेजा जाएगा।
रुट डायवर्जन प्लान के मुताबिक भारी वाहन जो दिल्ली और कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को बक्सर गंगापुल चंद्रिका देवी मंदिर बक्सर गंगा पुल लालगंज (रायबरेली), गुरुबक्शगंज-ढ़किया चौराहा थाना हरचंदपुर मुंशीगंज थाना भदोखर सलोन रोड रायबरेली, लालगंज अझारा प्रतापगढ़-भुपियामऊ, रानीगंज, मुंगरा बादशाहपुर, मछली शहर, जौनपुर, जलालपुर, फूलपुर और बाबतपुर एयरपोर्ट हरहुआ से रिंग रोड वाराणसी की तरफ जाने दिया जाएगा और वापसी भी इसी ही मार्ग से होगी।
Haridwar News: हरिद्वार पुलिस का वारंटियों पर शिकंजा, रातभर चले अभियान में 3 आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ से आने वाले वाहनों को मुंशीगंज-सलोन रोड रायबरेली, लालगंज अझारा, भुपियामऊ, रानीगंज, मुंगरा बादशाहपुर मछली शहर भेजा जाएगा और वापसी का मार्ग भी यही होगा और वाराणसी से वाहनों को राजातालाब से बाबतपुर और मिर्जापुर रिंग रोड की तरफ भेजा जाएगा, श्रध्दालुओं को कोई परेशानी ना हो इसलिए और भी कई रुट डायवर्जन प्लान यातायात पुलिस द्वारा बनाए गए हैं।
और साथ ही थाना पूरामुफ्ती गेट, पुलिस चौकी बमरौली, सहसों चौराहा, हबूसा मोड़, सोरांव बाईपास, नवाबगंज बाइपास, मलाक हरहर चौराहा, टीपी नगर तिराहा, रामपुर चौराहा, गौहनिया घूरपुर और गोमटी नंबर-40 पर नो एंट्री लागू होगा।
आने वाले 5 साल में हर इंसान के पास होगा अपना AI साथी, Microsoft का बड़ा दावा; जानिए क्या होगा नया?
प्रशासन ने जानकारी दी है कि मौनी अमावस्या पर्व पर देश-विदेश से श्रद्धालुओं का प्रयागराज पहुंचने का सिलसिला अभी भी जारी है। शनिवार और रविवार के दिन छुट्टी होने के कारण श्रध्दालुओं के भीड़ बढ़ने की और भी ज्यादा संभावना बताई जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि मौनी अमावस्या के इस मौके पर लगभग 3.5 करोड़ श्रध्दालु स्नान करने आ सकते हैं। इसलिए प्रशासन श्रध्दालुओं के लिए अलग-अलग सुविधा का प्रबंध करने में जुटी हुई है।