

यूपी एसटीएफ ने शनिवार को दो वांछित बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसटीएफ ने दो इनामी बदमाश धरे
लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने कई अपराधों में लिप्त दो ईनामी बदमाशों को कुशीनगर से गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों पर 1लाख और 25 हजार का इनाम घोषित है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय तिवारी पुत्र चुम्मन तिवारी, रामगुलाम टोला, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया और रमेश यादव पुत्र बृजनारायण यादव साकिन सिरसिया महदेवा टोला, थाना रामपुर कारखाना, जनपद देवरिया के रूप में हुई है।
एसटीएफ ने अभियुक्तों से 1 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड,1 निर्वाचन कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 ए०टी०एम० कार्ड बरादमद किया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी शनिवार को ग्राम दामोदरी सिंगहा, थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर से की है।
जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ को विगत काफी दिनों से वांछित और पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
आरोपी अजय तिवारी के विरूद्ध रू० एक लाख का पुरस्कार भी घोषित है तथा रमेश यादव के विरूद्ध रू० पच्चीस हजार का पुरस्कार घोषित है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए जनपद कुशीनगर में छिपकर रह रहे हैं।
इस सम्बन्ध में एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर की टीम द्वारा जनपद कुशीनगर में रहकर सुरागरसी-पतारसी की जा रही थी। मुखबिरों से पुलिस को ज्ञात हुआ कि अजय तिवारी व रमेश यादव एक साथ छिपकर रह रहे हैं।
इस सूचना पर टीम द्वारा घेराबन्दी की गयी तथा दोनों अभियुक्तों को दबोचा गया।
अभियुक्त अजय तिवारी ने पूछताछ में बताया कि उसके पिता देवरिया में संजय केडिया के यहां घरेलु काम करते थे। संजय केडिया शराब की दुकान और गोदाम चलाता था। वह वर्ष 2007 से वैध गोदाम दूसरे का लाइसेंसी शराब की दुकान लेकर चलाने लगा।
बाद में बिहार में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त हुआ, जिसे अजीत सिंह उर्फ जड़ी सिंह के साथ मिल कर काफी मात्रा में शराब बिहार भेजने लगा जिससे काफी पैसा बनाया। सारा पैसा जो वह सब बनाया था, से कुछ जमीन में, लाइसेंसी शराब की दुकान में तथा भट्ठा में लगाया। जिनका शराब का गोदाम या दुकान था उनका पैसा लेकर कोलकाता की एक कम्पनी फिजाइन इन्द्रमेण्ट प्रा०लि० में लगा दिया।
इस तरह से कई व्यवसायी लोगों से व्यापार व जमीन के नाम पर ठगी करके पैसा बनाये था। रमेश यादव, अजय तिवारी के हर कार्य में भागीदार की तरह कार्य करता था।
अजय तिवारी पर लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। यह अपराधी 970/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506, 120बी मादवि थाना कोतवाली, जनपद देवरिया व 1162/2024 घास 406, 420, 467, 468, 504, 506 भा०८०वि० थाना कोतवाली. जनपद देवरिया में यह वांछित चल रहा था, जिस पर गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा रूपये 1 लाख रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया था।
रमेश यादव पर पद दो मामले दर्ज हैं। मु०अ०सं० 970/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 506, 120बी भादवि थाना कोतवाली, जनपद देवरिया व मु०अ०सं० 1162/2024 धारा 406, 420, 467, 468, 504, 506 भा०द०वि० थाना कोतवाली, जनपद देवरिया में यह वांछित चल रहा था, जिस पर इसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली, जनपद देवरिया में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।