Kannauj News: बिजली बिल वसूली के नाम पर लाइनमैन की पिटाई, विभाग ने की कार्रवाई की मांग

जिले में बिजली बिल वसूली के दौरान लाइनमैन की पिटाई का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 16 May 2025, 4:55 PM IST
google-preferred

कन्नौज: जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के डबहा गांव में बिजली बिल वसूली के दौरान लाइनमैन की पिटाई का मामला सामने आया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बिजली कटौती और धमकियों से गुस्साए ग्रामीण ने लाइनमैन की धुनाई कर दी। यह घटना तब हुई जब लाइनमैन ने बिल भुगतान के लिए ग्रामीणों पर दबाव डालने की कोशिश की और इसके बाद गाली-गलौज की स्थिति उत्पन्न हो गई।

लाइनमैन पर बिल वसूली को लेकर दबाव

घटना के अनुसार, डबहा गांव में बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी थी। बिजली बिल की वसूली और समायोजन के नाम पर लाइनमैन गौरव कुमार ने जब योगेंद्र सिंह से बिल का भुगतान करने की मांग की तो उसने मना कर दिया। इसके बाद लाइनमैन ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। जिसके कारण आसपास के कुछ ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन की जमकर पिटाई कर दी।

विभागीय अधिकारी ने पुलिस को तहरीर दी

घटना के बाद, गुस्साए ग्रामीणों ने लाइनमैन गौरव कुमार को जमकर पीट दिया, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। पिटाई से नाराज अन्य संविदा कर्मियों ने इंदरगढ़ उपकेंद्र के अवर अभियंता सुधीर सिंह गौतम से शिकायत की। विभागीय फजीहत को देखते हुए सुधीर सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।

अभियान के तहत की जा रही थी वसूली

अवर अभियंता सुधीर सिंह गौतम ने बताया कि इस समय बिजली बिलों की वसूली के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 5000 रुपये से अधिक का बकाया बिल रखने वालों से भुगतान करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत लाइनमैन और उनकी टीम डबहा गांव पहुंची थी, लेकिन वहां कुछ ग्रामीणों ने अभद्रता करते हुए लाइनमैन की पिटाई कर दी।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, विभाग ने अपनी टीम को सुरक्षा के कड़े उपाय करने के लिए निर्देशित किया है ताकि इस प्रकार की घटनाएं भविष्य में ना हों।

Location : 

Published :