गोरखपुर में स्कूली छात्र को बंधक बनाकर बर्बरता की हदें पार, केस हुआ दर्ज

इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल छात्र को उसके ही क्लास के दो सहपाठियों ने रास्ते से अगवा कर न सिर्फ बंधक बनाया, बल्कि लोहे की पाइप से बेरहमी से पीटा और थूक चटवाया। पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Gorakhpur: गोरखपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक स्कूल छात्र को उसके ही क्लास के दो सहपाठियों ने रास्ते से अगवा कर न सिर्फ बंधक बनाया, बल्कि लोहे की पाइप से बेरहमी से पीटा और थूक चटवाया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब परिजनों को घटना की जानकारी हुई। फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपियों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

यह शर्मनाक वारदात 26 जुलाई को चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी के पास की बताई जा रही है। खुटवा निवासी पीड़ित छात्र की मां ने बुधवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

स्कूल से घर लौटते समय रास्ते से उठाया

पीड़ित छात्र की मां के मुताबिक, उसका 14 वर्षीय बेटा खुटवा के एक स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ता है। 26 जुलाई को स्कूल की छुट्टी के बाद जब वह अकेले घर लौट रहा था, तभी कुसहरा निवासी दो नाबालिग लड़कों ने उसे सुनसान जगह पर रोक लिया। इसके बाद जबरन एक हार्डवेयर की दुकान में ले जाकर उसे बंधक बना लिया गया।

लोहे की पाइप से पीटा, थूक चटवाया

दुकान के अंदर आरोपियों ने लोहे की पाइप से छात्र की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद उसे जबरन जमीन पर थूक चटवाया गया। इस पूरी घटना का वीडियो आरोपियों ने बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

पीड़ित छात्र डर और सदमे में है। वह खुद को कमरे में बंद कर लिया है और किसी से बात नहीं कर रहा।

शिकायत की तो चौराहे पर गोली मार देंगे

पीड़ित की मां ने बताया कि मारपीट के बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस घटना की शिकायत की तो बीच चौराहे पर गोली मार देंगे। साथ ही यह भी कहा कि "तुम्हारे घर वाले हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे।"

पुलिस का बयान

चिलुआताल थाने के प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि तीनों छात्र एक ही स्कूल व एक ही क्लास में पढ़ते हैं। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि पीड़ित छात्र आरोपी में से एक को किसी नाम से चिढ़ाता था, जिससे नाराज होकर और रोपियों ने यह कदम उठाया। दोनों आरोपी नाबालिग हैं।

फिलहाल पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और किशोर न्याय बोर्ड के तहत कार्रवाई की जा रही है।

सवाल उठता है कि एक स्कूल छात्र को बंधक बनाकर इस कदर प्रताड़ित करना कहां तक जायज है? स्कूल प्रशासन, समाज और पुलिस को ऐसे मामलों में सख्त और संवेदनशील रुख अपनाने की जरूरत है।

Location : 
  • Gorakhpr

Published : 
  • 7 August 2025, 2:43 PM IST