

यूपी के हरदोई जनपद में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। पढे़ंं डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
तेंदुए के आतंक से ग्रामीणों में दहशत (प्रतीकात्मक छवि)
हरदोई: जनपद के गोपामऊ ब्लॉक के कचनारी गांव में इन दिनों तेंदुए की दहशत फैल गई है। बीती रात एक तेंदुए ने गांव के ही एक बछड़े पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हो उठे हैं और तेंदुए को पकड़ने तथा अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन से मदद की मांग कर रहे हैं। मवेशियों के लगातार गायब होने और जानवरों पर हमलों से इलाके में दहशत का माहौल है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कचनारी गांव के निवासी राम बख्श के मुताबिक, वह अपनी चारपाई पर सो रहे थे कि अचानक पास के पेड़ से एक बड़ा जंगली जानवर उनके बछड़े पर टूट पड़ा। राम बख्श ने बताया कि तेंदुआ जैसा दिखने वाला यह जंगली जानवर अचानक से आकर बछड़े पर हमला कर दिया। बछड़े की तेज चीख सुनकर उनकी नींद खुल गई और उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। उनकी आवाज सुनकर तेंदुआ बछड़े को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया। हालांकि, बछड़ा इस हमले में घायल हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। पिछले कुछ महीनों से इलाके में गाय, बछड़े समेत कई मवेशी गायब हो रहे हैं। कई बार मवेशियों के शव भी जंगल के आसपास पाए गए हैं। कचनारी के मनोज ने बताया कि गांव के बाहर जंगल की तरफ अब गाय और बछड़े कम ही दिखाई देते हैं, जिससे तेंदुए के सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है। कुछ महीनों पहले भी वन विभाग ने जंगल में तेंदुए के पदचिह्न पाए थे। हालांकि उस समय वन विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई।
तेंदुए ने बछड़े पर किया हमला
तेंदुए के लगातार क्षेत्र में घूमने और मवेशियों पर हमले के कारण ग्रामीण भयभीत हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनपाल ने कहा कि तेंदुए की दहशत को लेकर वे बार-बार वन विभाग से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि अगर तेंदुए को जल्दी नहीं पकड़ा गया तो यह स्थिति और बिगड़ सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल रेस्क्यू टीम भेजकर तेंदुए को पकड़ने और गांव की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
वन विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ बेहद चतुर और सतर्क जानवर है, जिसकी पकड़ आसान नहीं होती। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की है कि वे जंगल के निकट जाकर अकेले न जाएं और सावधानी बरतें। वन विभाग की टीम नियमित तौर पर इलाके में गश्त कर रही है ताकि तेंदुए की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।
कचनारी गांव में तेंदुए के हमलों ने ग्रामीणों की जिंदगी को दहशत में डाल दिया है। मवेशियों की हानि से ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ग्रामीण चाहते हैं कि प्रशासन और वन विभाग त्वरित कार्रवाई करें ताकि उनकी जान और संपत्ति सुरक्षित रह सके।