

फर्जी डिग्री और मार्कशीट रैकेट मामले में मोनाड यूनिवर्सिटी चर्चा में है। अब बड़े अपराध का भी मामला सामने आ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट
मौके पर जांच करते हुए पुलिसकर्मी
हापुड़: कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव कस्तला कास्माबाद स्थित मोनाड रेलवे फाटक पर मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब विश्वविद्यालय से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र और छात्रा पर गाड़ी सवार दबंगों ने हमला बोल दिया। इस हमले में छात्र घायल हो गया, जबकि छात्रा के साथ भी अभद्रता की गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर जनपद के थाना बीबीनगर अंतर्गत गांव चितसोना अल्लीपुर निवासी सचिन मंगलवार को मोनाड विश्वविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा देने आया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह हापुड़ निवासी एक छात्रा के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। जैसे ही वे मोनाड फाटक के पास पहुंचे, एक कार सवार दबंगों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे दोनों छात्र-छात्रा सड़क पर गिर पड़े।
विरोध करने पर की गई मारपीट
सड़क पर गिरने के बाद जब छात्र सचिन ने दबंगों से विरोध जताया तो गाड़ी सवारों ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद सभी ने मिलकर छात्र की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के दौरान छात्रा जब बीच-बचाव करने आई तो उसके साथ भी बदसलूकी और अभद्रता की गई। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए, जिससे हमलावर वहां से फरार हो गए।
छात्र ने दी तहरीर
घटना की जानकारी मिलते ही पिलखुवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल छात्र सचिन ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का बयान
कोतवाली पिलखुवा के प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्र की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।