

बलिया में रविवार को उस वक्त बड़ा बवाल हो गया, जब अतिंम संस्कार के दौरान बैरिया से भाजपा के पूर्व विधायक और पुर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे के समर्थकों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी।
मौके पर मौजूद पुलिस
Ballia: बलिया में रविवार को उस वक्त बड़ा बवाल हो गया, जब अतिंम संस्कार के दौरान बैरिया से भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पुर्व सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बेटे के समर्थकों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गयी।
हल्दी थाना के हुकुमछपरा गंगा घाट पर रविवार की शाम बैरिया थाना के सोनबरसा निवासी श्याम सुंदर उपाध्याय के धर्मपत्नी की दाह संस्कार में पहुँचे भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह और पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई।
इसके बाद विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। घाट पर मौजूद पूर्व विधायक बीच-बचाव करने पहुँचे तो उन्हें भी सांसद पुत्र समर्थकों ने पिटाई करदी। इसके बाद विधायक ने अपने पुत्र हजारी सिंह को फोन कर घटना से अवगत कराया। इधर जैसे ही सांसद पुत्र और उनके समर्थक देवराज ब्रह्म मोड़ पर पहुँचे, विधायक पुत्र व उनके समर्थक हमला कर दिया।
यहां दोनों के बीच फिर से मारपीट हो गई। जिसमें सांसद पुत्र व विधायक पुत्र व समर्थक चोटिल हो गये। घटना के बाद विधायक अपने पुत्र व समर्थकों के साथ हल्दी थाने पहुँचे। जहां से विधायक व उनके पुत्र सीएचसी सोनबरसा मेडिकल कराने पहुँचे।
घटना की जानकारी होते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई है। मामला अभी दोनों पक्षों के बीच गंभीर बना हुआ है। विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि हुक़ूमछपरा गंगा घाट पर दाह संस्कार में शामिल होने आए हुए थे, जहाँ पूर्व सांसद बीरेंद्र सिंह के पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह व उनके समर्थकों ने मुझ पर हमला कर पिटाई करदी। मेडिकल कराने अस्पताल आया हुआ हूं।
उधर सांसद पुत्र विपुलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे साथ कोई विवाद नहीं हुआ है। मेरे समर्थकों के साथ हुआ है। दोनों ओर गहमागहमी बनी हई हैं। वही सुरक्षा के मद्देनजर भारी मात्रा में फोर्स तैनात कर दिया गया है।