बदायूं जिला अस्पताल की नई लैब में लाखों की चोरी, कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्री ने किया था उद्घाटन

बदायूं जिला अस्पताल में हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री द्वारा उद्घाटित की गई नई पीएचएल लैब में देर रात चोरी हो गई। चोरों ने खिड़की तोड़कर एसी और अन्य सामान चुरा लिया। चोरी से पहले चोरों ने लैब में मौज मस्ती भी की। पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 7 October 2025, 8:22 PM IST
google-preferred

Budaun: बदायूं जिला अस्पताल पुरुष विभाग में स्थापित की गई आईपीएचएल (Integrated Public Health Laboratory) लैब का उद्घाटन प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा 24 सितंबर को ऑनलाइन किया गया था। महज कुछ ही दिनों के भीतर यह अत्याधुनिक लैब चोरों का निशाना बन गई। जानकारी के मुताबिक चोरों ने लैब की खिड़की तोड़कर न सिर्फ वहां से दो कीमती एसी और अन्य सामान चुरा लिया, बल्कि घटना को अंजाम देने से पहले लैब के भीतर मौज-मस्ती भी की।

लाखों का माल चोरी

लैब का निर्माण हाल ही में पूरा हुआ था और ठेकेदार द्वारा इसे जिला अस्पताल को 2-3 दिनों में हैंडओवर किया जाना था। इसी बीच देर रात को अज्ञात चोरों ने लैब की खिड़की तोड़कर अंदर प्रवेश किया और दो 2 किलोवाट के एसी, लैब में लगी टोंटियां और अन्य सामान चुरा लिया।

‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान कितना सफल: तीन सालों में 208 करोड़ की ड्रग्स बरामद, कितने हजार तस्कर जेल में?

वारदात से पहले लैब के अंदर समय बिताया

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले लैब के अंदर समय बिताया। ठेकेदार मनोज के अनुसार लैब की स्लैब पर लड़कियों के चप्पलों के निशान भी पाए गए हैं, जिससे यह संदेह जताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने वालों में महिलाएं या किशोरियां भी शामिल हो सकती हैं।

सीसीटीवी कैमरों की जांच होगी

चोरी की सूचना मिलते ही ठेकेदार मनोज ने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। हालांकि अभी तक किसी भी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन सीसीटीवी कैमरों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

आखिर चुनाव के लिए पवन सिंह की बीवी ज्योति क्यों बिगाड़ रही अपना घर? पति की Ex-Girlfriend बनी कारण?

लोगों को होंगी परेशानियां

गौरतलब है कि इस नई पीएचएल लैब का निर्माण काफी लागत में कराया गया था और इसे जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की जांच और निगरानी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था। यह लैब राज्य सरकार की योजना के तहत संचालित होनी थी और जिले में कई बीमारियों की सैंपल जांच यहीं की जानी थी।

वारदात सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े

चौंकाने वाली बात यह है कि जिला अस्पताल परिसर की सुरक्षा की जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों को सौंपी गई है, जो दिन-रात निगरानी में रहते हैं। इसके बावजूद अस्पताल परिसर में चोरी की यह गंभीर वारदात सुरक्षा तंत्र पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इस बार चोरी की घटना ने सरकारी संपत्ति और स्वास्थ्य सुविधाओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा कर दी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।

Location : 
  • Budaun

Published : 
  • 7 October 2025, 8:22 PM IST