Lakhimpur Kheri News: डीएम-एसपी ने ली सड़क सुरक्षा बैठक, ओवरस्पीडिंग और अतिक्रमण पर अभियान के निर्देश

लखीमपुर खीरी में डीएम ने कहा अवैध कट दोबारा खोलने पर होगी सख्त कार्रवाई।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 29 May 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

लखीमपुर खीरी: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी (डीएम) दुर्गा शक्ति नागपाल और पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने की। बैठक का संयोजन और संचालन लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) निर्माण खंड (तृतीय) के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव और सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) अखिलेश कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम ने बैठक में सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कदमों पर जोर देते हुए सीटबेल्ट, हेलमेट और ओवरस्पीडिंग की नियमित निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर चालान करने और कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके साथ ही, स्कूली वाहनों के लिए मानकों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने और गैर-मानक वाहनों पर रोक लगाने के निर्देश दिए गए। जिले में घुमावदार स्थानों और ब्लाइंड स्पॉट्स पर सौ मीटर पहले साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया गया, ताकि चालकों को समय रहते सतर्क किया जा सके।

अवैध कटों को खोलने पर होगी कार्रवाई

एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी ने बैठक में अब तक किए गए प्रवर्तन कार्यों, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई और चालान की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। डीएम ने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर पूर्व में बंद किए गए अवैध कटों को अगर किसी ने दोबारा खोला, तो उसे चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, सड़क हादसों की रोकथाम के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण निर्देश भी जारी किए गए।

वहीं इस बैठक में जिले में हुई सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण किया गया और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों (vulnerable locations) को चिन्हित करने पर चर्चा हुई। सड़कों की मरम्मत, गड्ढामुक्ति, कास ड्रेनेज कार्य (पुल, पलिया, रपटा आदि), तटबंध की सड़कों की सुरक्षा, जर्जर और संकरे सेतुओं की मरम्मत, शहरी क्षेत्रों में चौराहों/तिराहों पर स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने और सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता कार्यक्रमों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। विभिन्न चीनी मिलों पर वाहन प्रबंधन और रोड साइड सुधार के लिए भी योजनाएं बनाई गईं। 'गुड समेरिटन लॉ' के प्रचार-प्रसार और जागरूकता कार्यक्रमों को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया।

बैठक में ये हुए शामिल

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार, एआरटीओ अखिलेश कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियंता अनिल कुमार यादव, क्षेत्रीय परिवहन प्रबंधक (एआरएम) रोडवेज लखीमपुर/गोला और जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) सहित जिला सड़क सुरक्षा समिति के अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

Location : 
  • Lakhimpur Kheri

Published : 
  • 29 May 2025, 5:32 PM IST