

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हैरान करने वाला मामला सामेन आय़ा है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी में हत्याकांड से मचा हड़कंप(सोेर्स-इंटरनेट)
लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हत्याकांड का मामला सामने आया है। पूरा मामला खीरी थाना क्षेत्र का है। जहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीलीभीत-बस्ती हाइवे जामकर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के खीरी थाना में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लखीमपुर खीरी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो परिजन बहुत गुस्से में थे। लखीमपुर खीरी जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो परिजन बहुत गुस्से में थे। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पीलीभीत-बस्ती हाइवे जामकर दिया।
इस हत्याकांड से गुस्साए परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। झइसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम खुलवाने का प्रयास किया तो अराजकतत्वों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान एक सिपाही का सिर फूट गया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस सिपाही को मामूली चोटें आने की बात कह रही है।
इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब खीरी थाना क्षेत्र के गांव लोनियनपुरवा निवासी विशंभर के बेटे अवधराम (28) गांव के बाहर स्थित जिंद बाबा स्थान से करीब दौ सौ मीटर की दूरी संदिग्ध हालात में पड़ा मिला था। उसके शरीर पर जख्म थे।
युवक को परिजनों द्वारा उसे सीएचसी फिर जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने युवक की हालत गंभीर बताते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया। परिवार वाले रुपये न होने पर उसे घर ले आए और रुपये का इंतजाम कर लखनऊ ले जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई थी।
परिजनों ने शोक व्यक्त किया
इस मामले में परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। उन्होने पुलिस प्रशासन से अपील किया है कि जल्द से जल्द उन्हे न्याय मिलना चाहिए