

संदीप कुमार मीना को जिले का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
एसपी संदीप कुमार मीना
संतकबीरनगर: संतकबीरनगर जिले में मंगलवार को पुलिस प्रशासन में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिला। बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। गोरखपुर रेलवे में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात संदीप कुमार मीना को जिले का नया पुलिस कप्तान नियुक्त किया गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, मौजूदा पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता का भी तबादला कानपुर में डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) के पद पर कर दिया गया है। इस बदलाव से जिले में कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यों में नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
सत्यजीत गुप्ता को मिली कानपुर की कमान
बताया जा रहा है कि सत्यजीत गुप्ता 17 जनवरी 2023 से संतकबीरनगर में पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यरत थे। अपने 27 महीने के कार्यकाल में उन्होंने जिले में अपराध नियंत्रण और जनता के बीच विश्वास अर्जित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए उन्हें जिले में व्यापक सम्मान प्राप्त था। अब उनकी नई जिम्मेदारी कानपुर में डीसीपी के रूप में होगी।
कौन हैं एसपी संदीप कुमार मीना?
गौरतलब है कि नए पुलिस कप्तान संदीप कुमार मीना राजस्थान के दौसा जिले के मूल निवासी हैं। उन्होंने 2017 में यूपीएससी परीक्षा में 852वीं रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था। उनके पिता जितेंद्र कुमार मीना एक किसान हैं, जबकि माता मीरा एक गृहिणी हैं। संदीप के परिवार में उनकी तीन छोटी बहनें भी हैं।
इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला
इस फेरबदल में आईपीएस मोहित गुप्ता का वाराणसी से ट्रांसफर कर दिया गया है, अब उन्हें लखनऊ में सचिव (गृह) की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईपीएस अजय कुमार सहनी का ट्रांसफर बरेली उपमहानिरीक्षक के रूप में हुआ है, इससे पहले उन्हें सहारनपुर के उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई थी। आईपीएस वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला प्रयागराज से हटाकर वाराणसी का उपमहानिरीक्षक बनाया गया है।
गौरव ग्रोवर को मिली अयोध्या की कमान
इसके अलावा, आईपीएस अभिषेक सिंह को सहारनपुर का उपमहानिरीक्षक, राजकरन को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, डॉ गौरव ग्रोवर को अयोध्या का वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक और आईपीएस संजय कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश शासन से जारी सूची के मुताबिक, आईपीएस अनुप कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर बनाया गया है। इससे पहले वह सेना नायक 35वीं वाहिनी पीएससी लखनऊ की जिम्मेदारी निभा रहे थे। आईपीएस बृजेश कुमार श्रीवास्तव को कैशांबी के एसपी पद से हटाकर इटावा का वरीष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद में तैनात, राजेश कुमार द्वीतीय को कौशांबी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। धवल जायसवाल को उनके स्थान पर गाजियाबाद भेजा गया है।
इनके पदों में भी किया गया फेरबदल
उत्तर प्रदेश शासान द्वारा जारी ट्रांसफर सूची के मुताबिक सत्यजीत गुप्ता को कानपुर का पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। इससे पहले वह संतकबीरनगर के पुलिस अधीक्षक थे। आईपीएस संदीप कुमार मीना को पुलिस अधीक्षक रेवले गोरखपुर से हटाकर, संतकबीरनगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। इसके अलावा, लक्ष्मी निवास मिश्रा को संजीव कुमार मीना की जिम्मेदारी दी गई है।