

समाजवादी पार्टी की 251 विधानसभा सिराथू की मासिक बैठक नगर पंचायत सिराथू के गुलरिया स्थित फार्म हाउस में सम्पन्न हुई। यह बैठक आगामी चुनावों की तैयारियों को और गति देने वाली मानी जा रही है। पढ़ें पूरी खबर
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न
Kaushambi News: समाजवादी पार्टी की 251 विधानसभा सिराथू की मासिक बैठक नगर पंचायत सिराथू के गुलरिया स्थित फार्म हाउस में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज अहमद ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव और विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रत्याशी आनंद मोहन सिंह पटेल तथा कैलाश चंद्र केशवानी उपस्थित थे। बैठक में विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर BLA नियुक्त करने और MLC चुनाव के लिए वॉटर फार्म भरने से लेकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए व्यापक रणनीति निर्माण पर गहन चर्चा हुई।
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न
Gorakhpur News: गगहा में आभूषण और नकदी के साथ पकड़े गए चोर, इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
बैठक में शामिल होकर सक्रिय भूमिका
जानकारी के मुताबिक, बैठक में सेक्टर के सभी अध्यक्षों और नेताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। जोरदार माहौल में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष विभा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आशीष मौर्य, पूर्व प्रधान करण सिंह यादव, पप्पू यादव, फैसल हसन, जेके यादव, कैलाश यादव, अच्छन सिद्दीकी, बृजेंद्र तिवारी, लवकुश चौरसिया, प्रहलाद यादव समेत कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त राजेश यादव, संत लाल यादव, देवमणि पाल, इसरार अहमद, अरशद, इदरीस, बीरेंद्र मिश्रा, सत्यम यादव, गोलू और अन्य सभी सेक्टर अध्यक्ष और पदाधिकारीगण भी बैठक में शामिल होकर सक्रिय भूमिका निभाई।
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न
मतदाता संगठन को मजबूत बनाने पर जोर
बैठक में मुख्य फोकस बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती और आगामी चुनावों के लिए रणनीतिक कार्ययोजना बनाने पर रहा। सभी नेताओं ने मिलकर एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया और बूथ स्तर तक पार्टी की पहुंच और मतदाता संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया। यह बैठक आगामी चुनावों की तैयारियों को और गति देने वाली मानी जा रही है।