Kashi Vishwanath Dham: दर्शन के नाम पर ठगी, वाराणसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मंदिर परिसर से 21 गिरफ्तार

वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम में अवैध उगाही का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 21 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 10 June 2025, 7:00 PM IST
google-preferred

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं से जबरन पैसे वसूलने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। दशाश्वमेध क्षेत्र के एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वाराणसी पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं की लगातार मिल रही शिकायतों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस ने बताया कि, यह गिरोह मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन का विशेष प्रबंध कराने के नाम पर बहलाता था और बदले में मोटी रकम ऐंठता था। कुछ मामलों में आरोपियों ने खुद को मंदिर प्रशासन से जुड़ा हुआ बताकर श्रद्धालुओं से जबरदस्ती पैसे लिए। इस तरह की गतिविधियों से न सिर्फ श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हो रही थीं, बल्कि काशी विश्वनाथ मंदिर की गरिमा भी प्रभावित हो रही थी।

काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन के नाम पर ठगी

एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि यह कार्रवाई बीते कई दिनों की जांच के बाद की गई है। उन्होंने कहा, मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में लगातार निगरानी रखी जा रही थी। हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर रंगे हाथ इन 21 आरोपियों को पकड़ा, जो दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं से रुपए मांग रहे थे। इनमें से कई पहले भी ऐसे मामलों में संलिप्त रहे हैं।

Fraud in the name of darshan in Kashi Vishwanath Dham

काशी विश्वनाथ धाम में अवैध उगाही का भंडाफोड़ (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

पुलिस का कहना है कि आरोपी आमतौर पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को निशाना बनाते थे, जिन्हें मंदिर की व्यवस्था और स्थानीय हालात की ज्यादा जानकारी नहीं होती। कुछ आरोपी खुद को गाइड, पंडा या मंदिर के 'सेवक' के रूप में पेश करते थे। बदले में 500 से 2000 रुपये तक की उगाही करते थे।

श्रद्धालुओं से जबरन वसूली कर रहे थे फर्जी गाइड और दलाल

इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इनकी किसी अंदरूनी कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी से सांठगांठ तो नहीं थी। वहीं, मंदिर प्रशासन ने साफ किया है कि कोई भी व्यक्ति अगर दर्शन के नाम पर पैसे मांगता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

उल्लेखनीय है कि काशी विश्वनाथ धाम देश के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं श्रद्धालुओं के विश्वास को ठेस पहुंचाती हैं।

पुलिस ने मचाई धाम में हलचल

फिलहाल, पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मंदिर की पवित्रता बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।

श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति से संपर्क न करें और किसी तरह की उगाही या धोखाधड़ी की सूचना तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें।

Location : 

Published :