हिंदी
मेरठ के कपसाड़ कांड में आरोपी पारस सोम को कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। लड़की रूबी की भी कोर्ट में पेशी हुई और उसके बयान दर्ज किए गए। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई।
पारस सोम को न्यायिक हिरासत में भेजा
Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की हत्या और उनकी बेटी रूबी के अपहरण की घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया था। पुलिस के अनुसार, आरोपी पारस सोम ने अपने साथियों के साथ मिलकर यह वारदात अंजाम दिया था। घटना के बाद पुलिस ने पूरी रात छानबीन की और अंततः शनिवार को हरिद्वार से रूबी और पारस सोम को बरामद किया। इस घटनाक्रम ने मेरठ जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रविवार को सबसे पहले एसीजेएम द्वितीय की कोर्ट में रूबी को पेश किया गया। पुलिस ने लगभग 50 मिनट तक रूबी से चुपचाप बयान दर्ज किए। इस दौरान लड़की को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैनात रहा। पुलिस ने रूबी के बयान दर्ज कराने के बाद उसे अपने कब्जे में ले लिया। रूबी को काउंसलिंग सेंटर भेजा गया। उसके परिवार और वकीलों की मौजूदगी सुनिश्चित कराई गई ताकि आगे की कार्रवाई में किसी प्रकार की अनियमितता न हो।
रूबी की पेशी के कुछ समय बाद शाम करीब पौने पांच बजे पारस सोम को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया। इस दौरान अदालत परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। मीडिया कर्मियों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की भीड़ लगी रही, जो घटना और अदालत के फैसले पर नजर बनाए हुए थे।
#Meerut : भारी पुलिस फोर्स और गहमागहमी के बीच कपसाड़ कांड के आरोपी पारस सोम की कोर्ट में पेशी, देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट@Uppolice @adgzonemeerut @meerutpolice #UttarPradesh pic.twitter.com/xI487fAlQC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 11, 2026
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पारस सोम ने प्राथमिक पूछताछ में अपने अपराध की पुष्टि की है। पुलिस का कहना है कि रूबी और आरोपी दोनों को सुरक्षित मेरठ लाया गया। कचहरी परिसर में सुरक्षा को लेकर पुलिस ने हर एंट्री पॉइंट पर चेकिंग की और भीड़ को नियंत्रित रखा। इसके अलावा कोर्ट परिसर में पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग और विशेष टुकड़ी तैनात की थी।
कपसाड़ हत्याकांड: मैं बाहर निकल रहा हूं…, एक फोन कॉल से टूटी फरारी; रुड़की स्टेशन पर घेराबंदी कर…
बृहस्पतिवार सुबह कपसाड़ गांव में सुनीता अपनी बेटी रूबी के साथ खेत की तरफ जा रही थीं। तभी पारस सोम, सुनील और उनके साथी वहां पहुंचे और रूबी को जबरन ले जाने का प्रयास किया। सुनीता ने विरोध किया, तो आरोपियों ने फरसे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल सुनीता को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज के दौरान निधन हो गया। इसके बाद आरोपी रूबी को अगवा कर फरार हो गए।