सावन में भक्ति का अनोखा रंग: कांवड़ यात्रा में ‘बेबी भोलेनाथ’ ने दिए दर्शन, एक झलक पाने के लिए बेकाबू हुए भक्त

मेरठ में सावन की कांवड़ यात्रा ने लिया अनोखा रूप। दिल्ली के बबलू भोला ने अपनी स्कूटी को कांवड़ बनाकर हरिद्वार से गंगाजल लाया, तो वहीं बागपत रोड पर ‘बेबी भोलेनाथ’ नाम की हिलती-डुलती गुड़िया कांवड़ियों का स्वागत कर रही है। सेवा शिविरों में 24 घंटे की सेवा और भक्ति से भरा माहौल हर किसी का मन भावुक कर रहा है। श्रद्धा और नवाचार की यह मिसाल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 21 July 2025, 2:30 PM IST
google-preferred

Meerut News: सावन का महीना शिवभक्ति की ऊर्जा, श्रद्धा और समर्पण से भरा होता है। लेकिन इस बार मेरठ के एनएच-58 टोल प्लाजा और बागपत रोड चौराहे पर श्रद्धा के कुछ अनोखे रूप देखने को मिले। जिन्होंने कांवड़ यात्रा को खास बना दिया।

भोलेनाथ की प्रेरणा से स्कूटी बनी कांवड़

दिल्ली निवासी बबलू भोला ने अपनी भक्ति को कुछ अलग अंदाज़ में पेश किया। बबलू ने अपनी स्कूटी को ही कांवड़ का रूप दे दिया और उसी पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौटे। मेरठ के टोल प्लाजा पर जब लोग इस ‘कांवड़ स्कूटी’ को देख रहे थे तो हर कोई हैरान था। स्कूटी को रंग-बिरंगे कपड़ों, भगवा झंडों और बेलपत्रों से सजाया गया था, जो किसी कांवड़ से कम नहीं लग रही थी।

बबलू ने कहा, “भोलेनाथ का ख्याल आया तो सोचा कुछ हटकर करना चाहिए। अब यह स्कूटी मेरे घर के पास मंदिर में स्थापित होगी, जिससे हमेशा के लिए यह भक्ति की स्मृति बनी रहे।”

'बेबी भोलेनाथ' ने लूटी सबकी वाहवाही

सिर्फ बबलू ही नहीं, बल्कि बागपत रोड चौराहे पर लगे मां सेवा शिविर में एक नन्ही सी गुड़िया ‘बेबी भोलेनाथ’ भी श्रद्धालुओं का दिल जीत रही है। यह खास गुड़िया हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों का हाथ हिलाकर स्वागत करती है। सफेद वस्त्र, त्रिशूल और डमरू के साथ सजी इस हिलती-डुलती गुड़िया को देखकर लोग भावुक हो रहे हैं और फोटो खिंचवाने से खुद को रोक नहीं पा रहे।

सेवा शिविर में 24 घंटे इंतजाम

इस शिविर में 24 घंटे चिकित्सा, जलपान और भोजन की सेवा की व्यवस्था की गई है। कांवड़ियों की थकान मिटाने के लिए टेंट, छाया और आरामदायक सुविधाएं भी मौजूद हैं। आयोजकों का कहना है कि भक्ति के इस माहौल में जब श्रद्धा और सेवा मिलती है, तो यात्रा खुद-ब-खुद पुण्य बन जाती है।

हर दिल को छू रही भक्ति की मिसाल

बबलू भोला की स्कूटी-कांवड़ और बेबी भोलेनाथ जैसी मासूम प्रस्तुतियां सावन की इस भक्ति यात्रा को सिर्फ एक धार्मिक रिवाज नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक अनुभव बना रही हैं।

Location : 
  • Meerut

Published : 
  • 21 July 2025, 2:30 PM IST

Advertisement
Advertisement