Kanpur Road Accident: इटावा नेशनल हाई-वे पर दर्दनाक हादसा, महिला की मौत

इटावा नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार एक दर्दनाक हादसा हो गया। डेरापुर थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रही एक अज्ञात महिला तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक डंपर को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 21 November 2025, 10:00 AM IST
google-preferred

Kanpur: इटावा नेशनल हाई-वे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। डेरापुर थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रही एक अज्ञात महिला तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के तुरंत बाद चालक डंपर को सड़क किनारे खड़ा कर फरार हो गया।

हादसा डेरापुर थाना क्षेत्र के बिहार घाट चौकी अंतर्गत हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला हाई-वे पार कर रही थी तभी पीछे से आ रहे डंपर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

कानपुर देहात में लोगों ने एकजुट होकर निकाली शांतिपूर्ण पदयात्रा, की ये बड़ी मांग

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही बिहार घाट चौकी प्रभारी राजवीर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान के प्रयास किए गए, लेकिन उसके पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला, जिससे पुलिस को पहचान स्थापित करने में कठिनाई हो रही है।

हादसा को अंजाम देने वाला डंपर

चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि डंपर जयपुर (राजस्थान) से संगमरमर लेकर कानपुर–इटावा हाइवे से गुजर रहा था। बिहार घाट क्षेत्र में अनियंत्रित होकर उसने महिला को टक्कर मार दी। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। हाईवे पर भीड़भाड़ को देखते हुए पुलिस ने कुछ देर यातायात भी नियंत्रित कराया, जिससे वाहन चालकों को सुरक्षित मार्ग मिल सके।

ग्रामीणों ने की मांग

स्थानीय ग्रामीणों ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि हाईवे पर तेज रफ्तार और लगातार भारी वाहनों की आवाजाही दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही है। उन्होंने मांग की कि हाईवे पर स्पीड कंट्रोल के लिए कड़े कदम उठाए जाएं और दुर्घटना संभावित स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।

देवरिया से कानपुर कमाने गए चार मजदूरों की मौत, गांव में पसरा मातम; पढ़ें आखिर ऐसा क्या हुआ?

फिलहाल पुलिस मृतिका की पहचान कराने के लिए आसपास के थानों और गांवों में सूचना भेज रही है। चालक की गिरफ्तारी के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई स्पष्ट हो सकेगी।

Location : 
  • Kanpur

Published : 
  • 21 November 2025, 10:00 AM IST