कानपुर देहात में लोगों ने एकजुट होकर निकाली शांतिपूर्ण पदयात्रा, की ये बड़ी मांग

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में झींझक रूरा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कस्बे के व्यापारियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली। लोगों को झींझक रूरा मार्ग के चौड़ीकरण का इंतजार है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 21 November 2025, 11:06 AM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में झींझक रूरा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर शुक्रवार को कस्बे के व्यापारियों, समाजसेवियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने एकजुट होकर शांतिपूर्ण पदयात्रा निकाली। कस्बा झींझक से सिठमरा गांव तक आयोजित इस पदयात्रा में लोगों ने सरकार से आग्रह किया कि झींझक रूरा मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि वर्षों से जारी समस्याओं का समाधान हो सके।

सड़क चौड़ीकरण को लेकर उठाई गई बुलंद आवाज

पदयात्रा में शामिल कस्बे के समाजसेवी चंद्रप्रकाश अग्निहोत्री, विनय सिकरवार, कौशल मिश्रा, अजय शर्मा, प्रमोद पाण्डेय, दिनेश पाल, इब्राहिम, जितेंद्र सविता समेत बड़ी संख्या में लोग एकजुट होकर कहा कि यह सड़क कानपुर देहात के सबसे व्यस्त मार्गों में से एक है। रोजाना हजारों वाहन यहां से गुजरते हैं, लेकिन सड़क संकरी होने की वजह से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आए दिन सड़क पर जाम लगता है और कई बार तो छोटे-छोटे हादसे भी हो जाते हैं। इस कारण व्यापार, आवागमन और स्कूली बच्चों की सुरक्षा तक प्रभावित होती है।

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कंटेनर ने साइकिल सवार युवक को रौंदा, जानें पूरा मामला

व्यापारियों और समाजसेवियों ने कहा कि झींझक–रूरा मार्ग क्षेत्र की आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है। सड़क चौड़ी होने से न केवल दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सड़क चौड़ीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

पदयात्रा के दौरान युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। लोगों ने कहा कि उनका यह आंदोलन किसी राजनीतिक उद्देश्य के लिए नहीं है, बल्कि जनहित और सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया कदम है। पदयात्रा के अंत में ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रशासन को ज्ञापन भेजकर सड़क का चौड़ीकरण प्राथमिकता पर कराने की मांग की।

कानपुर देहात में दिल दहला देने वाला हादसा! बाइक-साइकिल भिड़ी, फिर तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा; दो की मौत

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी रहे सतर्क

पदयात्रा की शुरुआत कस्बा झींझक के नहरपुल से करीब 11 बजे की गई थी इस दौरान थाना मंगलपुर प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि पदयात्रा को लेकर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी ताकि किसी को कोई परेशानी न हो पाए, उन्होंने बताया कि पदयात्रा सकुशल संपन्न हो गई।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 21 November 2025, 11:06 AM IST