देवरिया से कानपुर कमाने गए चार मजदूरों की मौत, गांव में पसरा मातम; पढ़ें आखिर ऐसा क्या हुआ?

कानपुर के इंडस्ट्रियल एरिया में चार मजदूरों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। देवरिया जिले के तौकलपुर गांव निवासी चारों मजदूर रात में ठंड से बचने के लिए कमरे में कोयला जलाकर सो रहे थे। बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी और कोयले से निकली गैस ने सभी की जान ले ली।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 20 November 2025, 12:58 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले से कानपुर कमाने गए चार मजदूरों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। यह घटना कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां इंडस्ट्रियल एरिया की एक ऑयल सीड्स कंपनी के कमरे में रात में कोयला जलाकर सो रहे चार मजदूर दम घुटने से मृत पाए गए

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतकों की पहचान देवरिया जिले के तौकलपुर गांव निवासी अमित वर्मा (32), संजू सिंह (22), राहुल सिंह (23) और दौड़ अंसारी (28) के रूप में हुई हैयह सभी युवक रोजी-रोटी के लिए कानपुर आए हुए थे और कंपनी में मजदूरी का कार्य करते थेचारों युवक रात में ठंड से बचने के लिए कंपनी परिसर में बने एक छोटे कमरे में सो रहे थेकमरे में चारों तरफ से बंद रहने के कारण वेंटिलेशन नाममात्र थाउन्होंने लोहे के तसले में कोयला जलाया थासुबह जब अन्य कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खोला तो चारों युवक बेहोश पड़े थेआनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

मौके पर पनकी थाना पुलिस ने निरीक्षण कियाकमरे से जलता हुआ कोयला और राख का तसला बरामद हुआपुलिस और प्राथमिक जांच से पता चला कि कोयले के जलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनी, जिसने बंद कमरे में मौजूद ऑक्सीजन को समाप्त कर दिया और चारों मजदूरों की जान ले लीयह घटना कंपनी और आसपास के इलाके में हड़कंप मचा दिया

रायबरेली में कलयुगी बहू का सच: सास-ससुर को किया प्रताड़ित, मानसिक रूप से परेशान दंपति पहुंचे थाने

देवरिया में पसरा सन्नाटा

परिजन देवरिया में अपने गांव तौकलपुर पोस्ट कुशहरी में इस दुखद घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हैंमृतक मजदूर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने और जीविकोपार्जन के लिए कानपुर आए थेमृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैंपुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सटीक कारण सामने आएगाहालांकि, प्रारंभिक जांच में प्रतीत हो रहा है कि यह एक दुखद दुर्घटना हैप्रशासन ने आसपास के कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि काम के दौरान और रात में ठंड से बचने के लिए सुरक्षा उपाय अपनाएं, ताकि ऐसी घटनाएं दोबाराहों

सोनभद्र में HAQ की लड़ाई: पति ने तीन तलाक देकर कर ली दूसरी शादी, जानें फिर क्या हुआ?

इस घटना ने मजदूरों और उनके परिवारों के लिए गहरा सदमा छोड़ास्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मृतकों के परिजनों से संपर्क कर मदद का आश्वासन दिया हैइस हादसे ने कार्यस्थल सुरक्षा और बंद कमरे में आग जलाने के खतरों पर भी चिंता पैदा कर दी है

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 20 November 2025, 12:58 PM IST