हिंदी
रायबरेली में एक वरिष्ठ दंपति ने अपने पुत्र और पुत्रवधू पर मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकियों का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि बहू अपने पति के इशारे पर दंपति को लगातार परेशान कर रही हैं।
पीड़ित दंपति
Raebareli: रायबरेली जिले के सिविल लाइन क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। डी-72, राजकीय कॉलोनी निवासी वरिष्ठ नागरिक राजाराम मौर्य ने आरोप लगाया है कि उनके पुत्र अभिषेक मौर्या और पुत्रवधू प्रियंका मौर्या उन्हें और उनकी पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। पीड़ित दंपति ने मामले को गंभीर बताते हुए पुलिस अधीक्षक रायबरेली को शिकायती पत्र सौंपा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राजाराम मौर्य ने बताया कि उनकी बहू प्रियंका मौर्या ने लगातार उन्हें और उनकी पत्नी को भद्दी-भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकियां दीं। उनका आरोप है कि बहू अपने पति अभिषेक मौर्या के इशारे पर यह सब करती है। उन्होंने बताया कि जब से उनके पति का रिटायरमेंट हुआ है, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई है। इस वजह से बहू ने अपनी प्रताड़ना और धमकियों का सिलसिला शुरू कर दिया।
पीड़िता, राजाराम की पत्नी ने कहा कि बहू की मानसिक प्रताड़ना और धमकियों के कारण उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा है। रोजाना की मानसिक प्रताड़ना और धमकियों ने दंपति को भय और तनाव में जीने पर मजबूर कर दिया है। उनका कहना है कि बहू विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देती है।
सोनभद्र में HAQ की लड़ाई: पति ने तीन तलाक देकर कर ली दूसरी शादी, जानें फिर क्या हुआ?
मामले की जानकारी मानवाधिकार मिशन के जिलाध्यक्ष लखनऊ अशोक मौर्य को दी गई। जिलाध्यक्ष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत पुलिस अधीक्षक रायबरेली से मुलाकात की और पूरी घटना की जानकारी दी। मानवाधिकार संगठन ने मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए कहा कि यह वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ मानसिक प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का गंभीर मामला है।
Gorakhpur Police ने कसा शिकंजा; आरोपी को अवैध असलहे संग दबोचा, गिरफ्तारी से सनसनी
पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि मामले की तत्काल जांच की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित दंपति ने पुलिस से अपील की है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो बहू और पुत्र द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम दिया जा सकता है।