Kanpur Dehat News: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस फायरिंग में लगी गोली

कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद वारिस को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाब में हुई पुलिस कार्रवाई में वह घायल हो गया। आरोपी पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप है।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 20 September 2025, 7:05 AM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक सनसनीखेज मुठभेड़ की घटना सामने आई है, जहां पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद वारिस को मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर घायल कर दिया। मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से वह घायल हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना का खुलासा तब हुआ जब मंगलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 19 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को किशौरा गांव निवासी मोहम्मद वारिस बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट और बलात्कार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देश पर मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कई पुलिस टीमें गठित की गईं, जो आरोपी की तलाश में लगी थीं।

आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़

शनिवार तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी झींझक डीएफसीसी रेलवे लाइन के पास से फरार होने की कोशिश में है। सूचना पर थाना प्रभारी मंगलपुर और उनकी टीम ने क्षेत्र की घेराबंदी की। जैसे ही पुलिस टीम आरोपी के नजदीक पहुंची, मोहम्मद वारिस ने फायरिंग शुरू कर दी।

Circle Officer investigating at the scene

घटनास्थल पर जांच करती क्षेत्राधिकारी

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) झींझक पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

आरोपी के पास से बरामद हुए हथियार

पुलिस को मौके से आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की बात स्वीकार की, जिससे पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

पुलिस अधिकारियों का बयान

मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी (CO) सिकंदरा प्रिया सिंह मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल की जांच की। उन्होंने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। आज आरोपी फरार होने की कोशिश में था और पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और गिरफ्तार कर लिया गया है।

विधिक कार्रवाई जारी

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, उसके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Location : 
  • Kanpur Dehat

Published : 
  • 20 September 2025, 7:05 AM IST

Advertisement
Advertisement